Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Market Today- विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 18 जून को अपनी खरीदारी बढ़ाते हुए 890 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी कल 1,091 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी
Stock Market : विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 18 जून को अपनी खरीदारी बढ़ाते हुए 890 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी कल 1,091 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी
Market overview : खराब ग्लोबल संकेतों को बीच भारतीय बाजारों में आज सुस्त शुरुआत देखने को मिली है। फिलहाल निफ्टी 23.90 अंक यानी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 24,796.90 के स्तर पर दिख रहा है। पिछले कारोबारी सत्र में बेंचमार्क निफ्टी और सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली थी। मेटल और आईटी शेयरों में गिरावट आई थी और ब्रॉडर मार्केट में भी कमजोरी का रुख देखने को मिला था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 138.64 अंक या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 81,444.66 पर और निफ्टी 41.35 अंक या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 24,812.05 पर बंद हुआ था।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
FED ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किए
US फेड ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है। जेरॉम पॉवेल ट्रंप टैरिफ का महंगाई पर असर समझने से पहले रेट कट के मूड में नहीं हैं। हालांकि इस साल ब्याज दरों में 2 कटौती के संकेत दिए हैं। दरें कम ना होने से ट्रंप, FED चेयरमैन पर भड़के हैं।
ऑप्शंस सट्टेबाजी की निगरानी: SEBI
मार्केट रेगुलेटर सेबी ऑप्शंस ट्रेडिंग में हो रही सट्टेबाजी की निगरानी कर रहा है। वहीं सेबी बोर्ड ने सरकारी सिक्योरिटीज में निवेश करने वाले FPIs के लिए रेगुलेटरी नियमों में छूट दी है। PSUs की डीलिस्टिंग के लिए विशेष नियम भी मंजूर कर लिए गए हैं।
जियो फाइनेंस की सब्सिडियरी बना JPB, जियो फाइनेंस ने खरीदी SBI की हिस्सेदारी
जियो फाइनेंस ने Jio Payments Bank में SBI से करीब 8 करोड़ शेयर खरीदे हैं। 104 करोड रुपये में हुए सौदे के बाद जियो पेमेंट्स बैंक जियो फाइनेंस की सब्सिडियरी बन गया है। अब तक SBI के साथ ज्वाइंट वेंचर में कारोबार चल रहा था।
इजरायल-ईरान संकट
इस बीच डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान ने बातचीत करने में देर कर दी है। ईरान को पहले ही ऐसा कर लेना चाहिए था। हालात युद्ध में बदले इससे पहले फैसला लेना होगा। US ईरान पर हमला कर भी सकता है और नहीं भी। नेतन्याहू को अपना आक्रामक अभियान जारी रखना चाहिए। ट्रंप को ईरान की तरफ से भी दो टूक सुनने को मिली है। खामेनेई ने कहा है कि ईरान आत्मसमर्पण करने वालों में से नहीं है। US की सैन्य घुसपैठ से उसे भारी नुकसान होगा।
अमेरिकी बाजार
US में दरें कम ना होने और ईरान-इजरायल टेंशन बढ़ने से ग्लोबल बाजारों से खराब संकेत मिल रहे हैं। फेड पॉलिसी के बाद US बाजार भी ऊपर से फिसले है। डाओ में हाई से 350 प्वाइंट की गिरावट आई। दिन के हाई से S&P500 इंडेक्स 40 अंक लुढ़का जबकि नैस्डेक कल दिन के हाई से 120 अंक गिरा। अमेरिकी केंद्रीय बैंक यानी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है और दर 4.25%-4.5% की रेंज में बरकरार रखी है। साल के अंत तक दरों में 2 बार कटौती के संकेत दिए हैं। 7 अधिकारियों को इस साल कटौती की उम्मीद नहीं है जबकि 4 अधिकारियों को मार्च में दरें घटने की उम्मीद नहीं । 10 अधिकारियों को 2025 में 2 कटौती की उम्मीद है। 2 अधिकारियों को कम से कम एक कटौती की उम्मीद है।
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 9.00 अंक यानी 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,806 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.23 फीसदी की कमजोरी दिख रही। जबकि ताइवान का बाजार 1.17 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.86 फीसदी की गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है। वहीं,कोस्पी 0.24 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 3,359.78 के स्तर पर दिख रहा है।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 18 जून को अपनी खरीदारी बढ़ाते हुए 890 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी कल 1,091 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
अमेरिकी बॉन्ड यील्ड (फ्लैट)
गुरुवार के शुरुआती कारोबार में 10-वर्षीय ट्रेजरी और 2-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड में कोई बदलाव नहीं दिखा। 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 4.39 फीसदी पर और 2-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 3.94 फीसदी पर दिख रही है।
डॉलर इंडेक्स (फ्लैट)
गुरुवार को डॉलर में स्थिरता रही, क्योंकि निवेशक फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि महंगाई पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। वहीं, मध्य पूर्व में संघर्ष बढ़ने के खतरे और संभावित अमेरिकी हस्तक्षेप से मार्केट सेंटीमेंट कमजोर हो गया जिसका फायदा डॉलर को मिला। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 98.89 के स्तर पर दिख रहा है।