Market overview : खराब ग्लोबल संकेतों को बीच भारतीय बाजारों में आज सुस्त शुरुआत देखने को मिली है। फिलहाल निफ्टी 23.90 अंक यानी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 24,796.90 के स्तर पर दिख रहा है। पिछले कारोबारी सत्र में बेंचमार्क निफ्टी और सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली थी। मेटल और आईटी शेयरों में गिरावट आई थी और ब्रॉडर मार्केट में भी कमजोरी का रुख देखने को मिला था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 138.64 अंक या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 81,444.66 पर और निफ्टी 41.35 अंक या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 24,812.05 पर बंद हुआ था।
