Stock Market : गिफ्ट निफ्टी से बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स के 24 जून को गिरावट के साथ खुलने के संकेत मिल रहे हैं। GIFT निफ्टी आज 8.55 बजे के आसपास 76 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 23,391 के स्तर पर दिख रहा। आज ये इंडेक्स 22,555.50 के स्तर पर खुला थी। वहीं, इसकी पिछली क्लोजिंग 23,467.00 के स्तर पर हुई थी। वहीं, पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 21 जून को भारतीय बाजार लगातार छह दिनों की बढ़त के बाद कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच गिरावट लेकर बंद हुए थे। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 269 अंक गिरकर 77,209.90 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 65.90 अंक गिरकर 23,501.10 पर बंद हुआ था।