Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market: शुक्रवार के कारोबारी सत्र में डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 15.57 अंक या 0.04 फीसदी बढ़कर 39,150.33 पर पहुंच गया था। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 8.55 अंक या 0.16 फीसदी गिरकर 5,464.62 पर क्लोज हुआ। स्ट्रेट टाइम्स में सुस्ती दिख रही है। यह 4.45 अंक यानी 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 24, 2024 पर 9:58 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
21 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1790 करोड़ रुपए की बिकवाली की। जबकि इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1237 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Stock Market : गिफ्ट निफ्टी से बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स के 24 जून को गिरावट के साथ खुलने के संकेत मिल रहे हैं। GIFT निफ्टी आज 8.55 बजे के आसपास 76 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 23,391 के स्तर पर दिख रहा। आज ये इंडेक्स 22,555.50 के स्तर पर खुला थी। वहीं, इसकी पिछली क्लोजिंग 23,467.00 के स्तर पर हुई थी। वहीं, पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 21 जून को भारतीय बाजार लगातार छह दिनों की बढ़त के बाद कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच गिरावट लेकर बंद हुए थे। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 269 अंक गिरकर 77,209.90 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 65.90 अंक गिरकर 23,501.10 पर बंद हुआ था।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

SEBI ने क्वांट MF के दफ्तरों की तलाशी ली

फ्रंट रनिंग की आशंका के चलते SEBI की QUANT म्यूचुअल फंड के दफ्तरों में सर्च और सीजर ऑपरेशन किया है। QUANT MF ने माना है कि सेबी ने पूछताछ की है। UANT MF ने ये भी कहा है कि रेगुलेटेर के साथ हर तरह से सहयोग करेंगे। निवेशकों के लिए बेहतर रिस्क-एडजेस्टेड रिटर्न के लिए प्रतिबद्ध है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें