Stock Market: बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांक के 2 मार्च को सकारात्मक रुख के साथ खुलने की संभावना दिख रही है। गिफ्ट निफ्टी 60 अंकों की बढ़त के साथ ब्रॉडर इंडेक्सों के मजबूत शुरुआत के संकेत दे रहा है। उधर 1 मार्च के शानदार कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। कल निफ्टी 22,300 के स्तर से ऊपर बंद हुआ था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,245.05 अंक या 1.72 फीसदी की बढ़त के साथ 73,745.35 पर और निफ्टी 356.00 अंक या 1.62 फीसदी की तेजी लेकर 22,338.80 पर बंद हुआ था।
