Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market: GIFT निफ्टी 60 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए बढ़त के साथ शुरुआत के संकेत दे रहा है। 1 मार्च के शानदार कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। कल निफ्टी 22,300 के स्तर से ऊपर बंद हुआ था। निफ्टी को 21,900 पर तत्काल सपोर्ट मिलने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 02, 2024 पर 8:53 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : एनएसई ने ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को 2 मार्च के लिए F&O प्रतिबंध सूची में जोड़ा है।

Stock Market: बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांक के 2 मार्च को सकारात्मक रुख के साथ खुलने की संभावना दिख रही है। गिफ्ट निफ्टी 60 अंकों की बढ़त के साथ ब्रॉडर इंडेक्सों के मजबूत शुरुआत के संकेत दे रहा है। उधर 1 मार्च के शानदार कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। कल निफ्टी 22,300 के स्तर से ऊपर बंद हुआ था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,245.05 अंक या 1.72 फीसदी की बढ़त के साथ 73,745.35 पर और निफ्टी 356.00 अंक या 1.62 फीसदी की तेजी लेकर 22,338.80 पर बंद हुआ था।

पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी को 21,900 पर तत्काल सपोर्ट मिलने की संभावना है, इसके बाद 21,860 पर अगले सपोर्ट होंगो जबकि ऊपरी स्तरों पर इसे 22,600 पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है इसके बाद 22,800 और 23,000 के स्तर पर अगले रजिस्टेंस दिख रहे हैं।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

गिफ्टी निफ्टी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें