Market overview : भारतीय बाजार के लिए बेहद खराब संकेत मिल रहे हैं। मंदी की चिंताओं से अमेरिकी बाजारों में कल भारी गिरावट देखने को मिली। नैस्डैक 4% से ज्यादा टूट गया। डाओ जोंस और S&P 500 भी 2% से ज्यादा फिसल गए, क्रिप्टो करेंसियां भी 14% तक टूट गईं। आज सुबह एशियाई बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिली है। गिफ्ट निफ्टीभी 200 प्वाइंट से ज्यादा फिसल गया है। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।