Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today- 11 मार्च को एक और उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में बाजार सपाट बंद हुआ था। कल मेटल, रियल्टी, टेलीकॉम, तेल और गैस शेयरों में खरीदारी के बीच निफ्टी 22,500 के आसपास रहा था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 12.85 अंक या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 74,102.32 पर और निफ्टी 37.60 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,497.90 पर बंद हुआ था

अपडेटेड Mar 12, 2025 पर 10:03 AM
Story continues below Advertisement
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 11 मार्च को अपनी बिकवाली जारी रखी और 2,823 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के 12 मार्च को बढ़त के साथ खुलने का बाद दबाव में आ गए। फिलहाल निफ्टी 2.45 अंक या 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 22500 के आसपास दिख रहा है। उधर 11 मार्च को एक और उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में बाजार सपाट बंद हुआ था। कल मेटल, रियल्टी, टेलीकॉम, तेल और गैस शेयरों में खरीदारी के बीच निफ्टी 22,500 के आसपास रहा था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 12.85 अंक या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 74,102.32 पर और निफ्टी 37.60 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,497.90 पर बंद हुआ था।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

टैरिफ वॉर: US और कनाडा के तेवर नरम


ट्रंप कनाडा से होने वाले स्टील और एल्युमिनियम इंपोर्ट पर 50 परसेंट टैरिफ लगाने के इरादे से पीछे हट गए हैं। कल US और कनाडा के अधिकारियों की बैठक होगी। हालांकि स्टील और एल्युमिनियम इंपोर्ट पर 25 परसेंट टैरिफ आज से लागू होना था।

DARSHITA SOUTHERN को खरीदेगी TCS

TCS, कमर्शियल रियल्टी कंपनी दर्शिता साउदर्न (DARSHITA SOUTHERN) को 2250 करोड़ रुपए में खरीदेगी। TCS, बेंगलुरु की इस प्रॉपर्टी को डिलिवरी सेंटर बनाएगी।

रिलायंस जियो, भारती के ग्राहक बढ़े

दिसंबर में रिलायंस जियो ने 39 लाख से ज्यादा नए ग्राहक जोड़े हैं। भारती के भी 12 लाख से ज्यादा कस्टमर बढ़े हैं। लेकिन वोडाफोन के 17 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने उसका साथ छोड़ दिया है। BSNL के कस्टमर भी कम हुए हैं।

Global Markets : आर्थिक आशंकाओं के कारण अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट

मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली। ये कई महीनों में सबसे बड़ी बिकवाली थी। निवेशक वैश्विक अर्थव्यवस्था पर नए टैरिफ के खतरों के प्रभाव को लेकर परेशान दिखे। डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 478.23 अंक या 1.14% गिरकर 41,433.48 पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 42.49 अंक या 0.76% गिरकर 5,572.07 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट 32.23 अंक या 0.18% गिरकर 17,436.10 पर बंद हुआ।

रेल विकास निगम 554.64 करोड़ रुपये के प्रोजेटेक्ट के लिए लोएस्ट बिडर बनी

रेल विकास निगम भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से 554.64 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है। इस परियोजना में आंध्र प्रदेश में हाइब्रिड एन्युटी मोड पर एनएच 516सी के विशाखापत्तनम पोर्ट रोड तक 6-लेन एक्सेस-कंट्रोल्ड कनेक्टिविटी का निर्माण शामिल है।

Market live update : सेंसेक्स-निफ्टी ने शुरुआती बढ़त गवांई, आईटी और टेलीकॉम शेयरों में गिरावट

फंड फ्लो एक्शन

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 11 मार्च को अपनी बिकवाली जारी रखी और 2,823 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने अपनी खरीदारी जारी रखी और उसी दिन 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर खरीदे।

क्रिज़ैक, बोराना वीव्स के आईपीओ को सेबी से मिली हरी झंडी

11 मार्च को प्रकाशित ड्राफ्ट ऑफर दस्तावेजों की प्रोसेसिंग स्थिति पर आई जानकारी के मुताबिक क्रिज़ैक और बोराना वीव्स को सेबी से फंड जुटाने के लिए आईपीओ लाने की हरी झंडी मिल गई है। सेबी ने 4 मार्च और 7 मार्च को क्रिज़ैक और बोराना वीव्स के ड्राफ्ट पेपर्स पर लेटर जारी किया है, जिससे दोनों कंपनियों को अगले एक साल के भीतर अपने आईपीओ लॉन्च करने की अनुमति मिल गई है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।