Market overview : मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय इंडेक्स 21 मार्च को मामूली गिरावट के साथ खुले। लेकिन खुलने बात इसमें सुधार हुआ। फिलहाल सेंसेक्स 227.01 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 76,566.55 के स्तर पर और निफ्टी 73.40 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 23,264.05 के स्तर पर नजर आ रहा है। उधर 20 मार्च को भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूत रुख के साथ बंद हुए थे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 899.01 अंक या 1.19 फीसदी बढ़कर 76,348.06 पर और निफ्टी 283.05 अंक या 1.24 फीसदी बढ़कर 23,190.65 पर बंद हुआ था।