Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market: आज GIFT निफ्टी 112 अंक यानी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए बढ़त के साथ शुरुआत के संकेत दे रहा है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन निफ्टी इंट्राडे में 22,795 के शिखर पर पहुंच गया था। लेकिन कारोबार के अंत में 172 अंक यानी 0.76 फीसदी गिरकर 22,476 पर बंद हुआ था। इसी तरह इंट्राडे में सेंसेक्स 1,627 अंक उछला था

MoneyControl Newsअपडेटेड May 06, 2024 पर 8:56 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : एनएसई ने 6 मई के लिए एफ एंड ओ प्रतिबंध सूची में बलरामपुर चीनी मिल्स और जीएमआर एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को शामिल किया है

Stock Market:बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स के 6 मई को मजबूत नोट पर खुलने की संभावना दिख रही है। गिफ्ट निफ्टी 112 अंकों की बढ़त के साथ ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए सकारात्मक शुरुआत के संकेत दे रहा है। उधर शुक्रवार को मुनाफावसूली के कारण इक्विटी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। निफ्टी 50 नई ऊंचाई पर पहुंचने के बाद ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली आई थी। एफपीआई की बिकवाली के साथ आरआईएल, एलएंडटी और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट आई थी।

पिछले कारोबारी दिन निफ्टी इंट्राडे में 22,795 के शिखर पर पहुंच गया था। लेकिन कारोबार के अंत में 172 अंक यानी 0.76 फीसदी गिरकर 22,476 पर बंद हुआ था। इसी तरह इंट्राडे में सेंसेक्स 1,627 अंक उछला था। लेकिन कारोबारी सत्र के अंत में 733 अंक यानी 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 73,878 पर बंद हुआ था। मार्केट कैप में 2.5 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई थी और ये 406 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया था। देश में हो रहे चुनाव, अमेरिकी आर्थिक अनिश्चितता, एफपीआई की बिक्री और कंपनियों के नतीजे जैसे फैक्टर बाजार में अस्थिरता को बढ़ावा दे रहे हैं। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में लगातार सातवें कारोबारी सत्र में बढ़त देखने को मिली थी। ये 8.7 फीसदी की बढ़त के साथ 14.6 के स्तर पर बंद हुआ था।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

कोटक महिंद्रा के नतीजे अनुमान से अच्छे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें