Stock Market : 19 अक्टूबर को सेंसेक्स-निफ्टी के हल्की गिरावट के साथ खुलने के संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 24 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। कल के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी ने पिछले दिन की सारी बढ़त गंवा दी थी। बीएसई सेंसेक्स 551 अंक गिरकर 65877 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 140 अंक गिरकर 19671 पर बंद हुआ। इसने डेली टाइम फ्रेम पर लोअर हाई, लोअर लो फॉर्मेशन के साथ एक लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया।