Market news : दिसंबर में दरों में कटौती पर सस्पेंस से कल ऊपरी स्तरों से डाओ जोंस 400 प्वाइंट फिसला था। नैस्डेक और S&P में भी दबाव दिखा था। इधर गिफ्ट निफ्टी में भी हल्का प्रेशर दिख रहा है। कल FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिली थी। वहीं, एशियाई बाजार बिल्कुल फ्लैट कारोबार कर रहे हैं।
