Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today: अमेरिकी FED ने इस साल दूसरी बार ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है। लेकिन दिसंबर पॉलिसी में एक और रेट कट को लेकर अनिश्चितता बढ़ी है। यूरोपियन यूनियन के साथ FTA पर बातचीत पॉजिटिव रही है। अगले हफ्ते न्यूजीलैंड से FTA पर चर्चा होनी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 9:38 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : नतीजों के लिहाज से आज बड़ा दिन है। निफ्टी की तीन कंपनियों, ITC, CIPLA और NTPC के नतीजे आएंगे। ITC का सिगरेट वॉल्यूम 5 से 6% रह सकता है

Market news : दिसंबर में दरों में कटौती पर सस्पेंस से कल ऊपरी स्तरों से डाओ जोंस 400 प्वाइंट फिसला था। नैस्डेक और S&P में भी दबाव दिखा था। इधर गिफ्ट निफ्टी में भी हल्का प्रेशर दिख रहा है। कल FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिली थी। वहीं, एशियाई बाजार बिल्कुल फ्लैट कारोबार कर रहे हैं।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

US FED ने ब्याज दरों में 0.25% कटौती की

अमेरिकी FED ने इस साल दूसरी बार ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है। लेकिन दिसंबर पॉलिसी में एक और रेट कट को लेकर अनिश्चितता बढ़ी है। फेड चेयरमैन जेरॉम पॉवेल ने कहा है कि दिसंबर में रेट कट अभी तय नहीं है। उन्होंने इकोनॉमिक आउटलुक को लेकर भी चिंता जताई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें