Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : ग्लोबल चुनौतियों के बावजूद पहली तिमाही में देश की इकोनॉमी ने दम दिखाया है। जून तिमाही में इकोनॉमी की ग्रोथ की रफ्तार 6.5 फीसदी से बढ़कर हुई 7.8 फीसदी पर पहुंच गई है। अमेरिका की एक फेडरल कोर्ट ने ट्रंप के टैरिफ को अवैध बताया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 9:29 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Market Cues : आज RBL बैंक पर बाजार का फोकस रहेगा। RBL बैंक को QIP के जरिए 3,500 करोड़ जुटाने की मंजूरी मिल गई है

Stock Market : भारतीय बाजारों के लिए आज मिले-जुले संकेत हैं। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिली है। हालांकि गिफ्ट निफ्टी और डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। बाकी एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को अमेरिकी इंडेक्सों में भी दबाव दिखा था। आज लेबर डे की वजह से अमेरिकी बाजारों में छुट्टी रहेगी।

5 तिमाहियों में GDP सबसे ज्यादा, जून तिमाही में GDP रफ्तार 7.8%

बाजार के सेंटिमेंट सुधारने वाली एक बड़ी खबर आई है। ग्लोबल चुनौतियों के बावजूद पहली तिमाही में देश की इकोनॉमी ने दम दिखाया है। जून तिमाही में इकोनॉमी की ग्रोथ की रफ्तार 6.5 फीसदी से बढ़कर हुई 7.8 फीसदी पर पहुंच गई है। 5 तिमाहियों में सबसे ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली है। इकोनॉमी को एग्रीकल्चर ग्रोथ से सहारा मिला है।

ट्रंप टैरिफ अवैध: फेडरल कोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें