Get App

Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market News: वॉल स्ट्रीट में टेस्ला और क्वालकॉम की लीडरशिप में आई रैली के बाद मंगलवार को एशिया-प्रशांत बाजारों में भी तेजी आई है। मॉर्गन स्टेनली द्वारा स्टॉक को अपग्रेड करने के बाद टेस्ला के शेयरों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। उधर GIFT निफ्टी 6 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इससे भारत में ब्रॉडर इंडेक्सों के हल्की बढ़त के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2023 पर 9:05 AM
Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : 12 सितंबर को NSE पर 8 स्टॉक बीएचईएल, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक और सेल F&O बैन में हैं

Stock Market News: बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांक 12 सितंबर को बढ़त के साथ खुलने के संकेत दे रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 6 अंकों की बढ़त के साथ ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए अच्छी शुरुआत की ओर इशारा कर रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स 528 अंक बढ़कर 67 127 पर और निफ्टी 176 अंक चढ़कर 19996 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। इसमें लगातार सातवें सत्र में तेजी जारी रही। उधर पिवट प्वाइंट कैल्कुलेटर से संकेत मिल रहा है कि निफ्टी को 19902 पर सपोर्ट मिल सकता है, इसके बाद 19868 और 19814 पर अगले सपोर्ट दिख रहे हैं। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए अब 20011 पर पहला रजिस्टेंस दिख रहा है। उसके बाद 20045 और 20100 पर अगले रजिस्टेंस हैं।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

रिलायंस रिटेल में KKR ने लगाए 2070 करोड़ रुपए, 8.36 लाख करोड़ के वैल्युएशन पर हुआ सौदा

PE फर्म KKR ने रिलायंस रिटेल में करीब 2070 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस नए निवेश के चलते रिलायंस रिटेल में KKR की हिस्सेदारी 1.17 फीसदी से बढ़कर 1.42 फीसदी हो गई है। यह नया निवेश 8.36 लाख करोड़ के वैल्युएशन पर हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें