Stock Market News: बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांक 12 सितंबर को बढ़त के साथ खुलने के संकेत दे रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 6 अंकों की बढ़त के साथ ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए अच्छी शुरुआत की ओर इशारा कर रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स 528 अंक बढ़कर 67 127 पर और निफ्टी 176 अंक चढ़कर 19996 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। इसमें लगातार सातवें सत्र में तेजी जारी रही। उधर पिवट प्वाइंट कैल्कुलेटर से संकेत मिल रहा है कि निफ्टी को 19902 पर सपोर्ट मिल सकता है, इसके बाद 19868 और 19814 पर अगले सपोर्ट दिख रहे हैं। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए अब 20011 पर पहला रजिस्टेंस दिख रहा है। उसके बाद 20045 और 20100 पर अगले रजिस्टेंस हैं।