Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market News : बाजार जानकारों का कहना है कि 20100 पर मजबूत पुट राइटिंग ने बाजार का सेंटीमेंट मजबूत किया है। जब तक निफ्टी 20000 अंक से ऊपर रहेगा बाजार में तेजी बनी रहने की उम्मीद है। पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी को 20146 पर सपोर्ट मिल सकता है। इसके बाद 20124 और 20089 पर अगले बड़े सपोर्ट हो सकते हैं।
Stock Market : 15 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 164.42 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 1,938.57 करोड़ रुपए की खरीदारी की
Stock Market News: बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स के 18 सितंबर को हल्की बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद दिख रही है। गिफ्ट निफ्टी 25 अंकों की बढ़त के साथ देश में ब्रॉडर इंडेक्सेज के तेजी के साथ खुलने को संकेत दे रहा है। 15 सितंबर को बाजार नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस दिन निफ्टी 50 इंडेक्स इतिहास में पहली बार इंट्राडे में 20200 अंक के पार जाता दिखा था। अच्छे ग्लोबल संकेत, वोलैटिलिटी में गिरावट और ऑटो, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज, टेक और फार्मा शेयरों में तेजी ने रैली को गति दी थी।
पिछले कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 320 अंक बढ़कर 67839 पर और निफ्टी 89 अंक बढ़कर 20192 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर हल्के अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। जिसके चलते लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में हायर हाई और हायर लो का फॉर्मेशन हुआ था।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि 20100 पर मजबूत पुट राइटिंग ने बाजार का सेंटीमेंट मजबूत किया है। जब तक निफ्टी 20000 अंक से ऊपर रहेगा बाजार में तेजी बनी रहने की उम्मीद है।
पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी को 20146 पर सपोर्ट मिल सकता है। इसके बाद 20124 और 20089 पर अगले बड़े सपोर्ट हो सकते हैं। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 20217 पर पहला रजिस्टेंस हो सकता है, इसके बाद 20239 और 20274 पर अगले रजिस्टेंस हो सकते हैं।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
बल्क डील
रेस्तरां ब्रांड एशिया (Restaurant Brands Asia): टाटा म्यूचुअल फंड, प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट एलएलपी, टीडी इमर्जिंग मार्केट्स फंड, अमल एन पारिख, क्वांट म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, गोल्डमैन सैक्स फंड्स-गोल्डमैन सैक्स एशिया इक्विटी पोर्टफोलियो, और फ्रैंकलिन सिंगापुर 3 बैंकेन एशिया स्टॉक- मिक्स ने रेस्तरां ब्रांड एशिया में खुले बाजार लेनदेन के जरिए कुल 23.92 फीसदी हिस्सेदारी या 1349 करोड़ रुपये के 11.83 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे हैं। प्रमोटर इकाई क्यूएसआर एशिया पीटीई लिमिटेड इस सौदे में विक्रेता थी, जिसने 119.1 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 25.36 प्रतिशत पेड-अप इक्विटी के बराबर 12.54 करोड़ शेयर बेचे हैं। जून 2023 तक, क्यूएसआर एशिया के पास कंपनी की 40.8 फीसदी हिस्सेदारी थी।
18 सितंबर को होने वाली निवेशकों की बैठक
मणप्पुरम फाइनेंस: कंपनी के अधिकारी एनवीएस ब्रोकरेज के प्रतिनिधियों से मिलेंगे।
किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज: कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी एलआईसी म्यूचुअल फंड के साथ बातचीत करेंगे।
डेटा पैटर्न (भारत): कंपनी के अधिकारी सिंगापुर में निवेशकों से बातचीत करेंगे।
eMudhra: कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी निप्पॉन एआईएफ के प्रतिनिधियों से मिलेंगे।
नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन: कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी एनविल वेल्थ मैनेजमेंट से मिलेंगे।
गिफ्ट निफ्टी
GIFT निफ्टी 25 अंकों की बढ़त के साथ देश में ब्रॉडर इंडेक्सों के हल्की बढ़त के साथ शुरुआत के संकेत दे रहा है। गिफ्ट निफ्टी वायदा 20194 अंक का उच्चतम स्तर बनाने के बाद 20180 अंक पर दिख रहा है।
अमेरिकी बाजार
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे हैं। एशिया में नरमी दिख रही है। गिफ्ट निफ्टी सपाट दिख रहा है। फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट रही थी। नैस्डैक 1.5 फीसदी से ज्यादा फिसला था। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। बॉन्ड यील्ड की मजबूती ने बाजार पर दबाव बनाया था। टेक कंपनियों के शेयर में मुनाफावलूसी दिखी थी। बाजार में 97 फीसदी लोगों को दरें बढ़ने की उम्मीद नहीं है। अमेरिकी फेड की बैठक 19-20 सितंबर को होनी है। 10 सालों की बॉन्ड यील्ड 16 सालों की ऊंचाई के करीब है।
क्रूड पर विंडफॉल टैक्स में बढ़ोतरी
सरकार ने क्रूड के उबाल के बीच विंडफॉल टैक्स 49 फीसदी बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रति टन कर दिया है। वहीं ATF और डीजल पर ड्यूटी में 50 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है।
45000 करोड़ रुपए के रक्षा सौदे को मंजूरी
बाजार में आज डिफेंस कंपनियों में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। DAC ने घरेलू कंपनियों से 45 हजार करोड़ के सौदे को मंजूरी दी है। सरकार HAL से 12 सुखोई एयरक्राफ्ट खरीदेगी। साथ ही शॉर्ट रेंज मिसाइल, चॉपर, सर्वे वेसेल के लिए भी की डील की गई हैं।
टाटा स्टील और ब्रिटिश सरकार के बीच करार
पोर्ट टालबोट प्लांट के लिए टाटा स्टील और ब्रिटिश सरकार के बीच एक करार हुआ है। इस करार के तहत इस प्लांट में सवा अरब पाउंड का कुल निवेश होगा। इसके लिए कंपनी को सरकार से 50 करोड़ पाउंड की मदद मिलेगी।
ज्यूपिटर लाइफ की आज लिस्टिंग
JUPITER LIFE LINE HOSPITALS के IPO की लिस्टिंग आज होगी। आईपीओ का इश्यू प्राइस 735 रुपये था। ये आईपीओ 63 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 869 करोड़ रुपए जुटाए हैं। आईपीओ का QIB हिस्सा 187.32 गुना, HNI हिस्सा 34.75 गुना और रिटेल हिस्सा 7.73 गुना भरा था।
कच्चे तेल में तेजी कायम
क्रूड के तेवर में लगातार तेजी बरकरार है। ब्रेंट क्रूड का भाव लगातार तीसरे दिन 94 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कायम रहा। इसी तरह WTI क्रूड भी लगातार तीसरे दिन 90 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कायम रहा। उत्पादन घटने से क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।
FII और DII आंकड़े
15 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 164.42 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 1,938.57 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
18 सितंबर को एनएसई की एफएंडओ बैन लिस्ट में 10 शेयर चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, बलरामपुर चीनी मिल्स, BHEL, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, REC और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।