Get App

Stock Market : बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुआ युनाइटेड ब्रुवरीज,संवर्धन मदरसन, इन शेयरों में भी आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट

अनुज सिंघल ने कहा कि आज संवर्धन मदरसन के नतीजे आने हैं। PM मोदी की एलन मस्क के साथ मुलाकात से सेंटिमेंट पॉजिटिव बना हुआ। मदरसन टेस्ला के बड़े सप्लायर्स में से हैं । शेयर रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। शिखर से करीब 40% फिसल चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 14, 2025 पर 10:58 AM
Stock Market : बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुआ युनाइटेड ब्रुवरीज,संवर्धन मदरसन,  इन शेयरों में भी आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट
अनुज सिंघल ने कहा कि Q3 नतीजे हर पैमाने पर कमजोर हैं। बड़े गैप-डाउन में बिकवानी ना करें ।

वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ कामकाज कर रहे है। मिडकैप और स्मॉलकैप में फिर कोहराम मचाया। मिडकैप और स्मॉलकैप 1-1.5 फीसदी दोनों इंडेक्स फिसले। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

युनाइटेड ब्रुवरीज पर फोकस

अनुज सिंघल ने युनाइटेड ब्रुवरीज को रडार पर रखा है। उनका कहना है कि सीजनली कमजोर तिमाही में डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ रहा। मार्जिन में मामूली दबाव से EBITDA गिरा। एक मुश्त घाटे की वजह से मुनाफे पर दबाव दिखा। हालांकि ऊंचे डेप्रिशिएशन की वजह से भी मुनाफा कम हुआ। Q3 में वॉल्यूम ग्रोथ 8%, प्रीमियम वॉल्यूम 33% बढ़ा। किंगफिशल अल्ट्रा और अल्ट्रा मैक्स में अच्छी ग्रोथ रही। Heineken सिल्वर में भी अच्छी ग्रोथ दर्ज किया। प्रोडक्टिविटी प्रोग्राम से सालाना 50 करोड़ की बचत की उम्मीद है। Q3 में 47 करोड़ का कैपेक्स है। तेलंगाना में कीमतें बढ़ने से फायदा मिलेगा। दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी का इंतजार रहेगा। गिरावट आए तो खरीदारी का अच्छा मौका मिलेगा।

SAMVARDHANA MOTHERSON

सब समाचार

+ और भी पढ़ें