Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि अनुज सिंघल ने कहा कि 2025 की एक बड़ी थीम शायद हो US Vs इमर्जिंग मार्केट। टैरिफ का शायद सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिका को ही हो। कल भी अमेरिकी बाजार जोरदार तरीके से गिरे। डोनॉल्ड ट्रंप ने कहा मेरे टैरिफ से चलते बाजार नहीं गिरे हैं। उन्होंने कहा कि ये सारे 'globalist' देश हमसे जलते हैं। हम काफी अमीर होने वाले हैं और ये बात दूसरे देशों को नहीं पच रही है । बाजार देखकर अपने टैरिफ का फैसला नहीं लूंगा। इसका मतलब समझें कि टैरिफ से शायद US में टॉप बाकी देशों में बॉटम बनेगा, लेकिन हमारी अपनी दिक्कतें भी हैं, उनका सुलझना जरूरी है।
