Stock Market : बीते सप्ताह सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों में ही तेजी देखने को मिली है। इस दौरान BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 841.45 अंक या 1.42 फीसदी के लाभ में रहा। हालांकि, बीते सप्ताह सिर्फ तीन दिन ही शेयर बाजार में कारोबार हुआ है। मंगलवार (4 अप्रैल) को ‘महावीर जयंती’ और 7 अप्रैल (शुक्रवार) को ‘गुड फ्राइडे’ के मौके पर बाजार बंद रहे थे। आने वाले सप्ताह में भी शुक्रवार को डॉ बाबा साहेब अंबडकरी जयंती के अवसर पर शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी।