Stock Markets Rally: भारतीय शेयर बाजार में आज 12 मई को तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान लगभग 2700 अंक उछलकर 82,176 के स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी 850 अंक या 3.50% की उड़ान भरकर 24,850 के पार पहुंच गया। यह पिछले 11 महीनों में शेयर बाजार में आई सबसे बड़ी इंट्राडे उछाल है। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर और अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ समझौते के ऐलान से निवेशकों का मनोबल ऊंचा दिखा।शेयर बाजार हर तरफ चौतरफा खरीदारी दिखी। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 3 फीसदी से अधिक उछल गए।