Get App

सीजफायर, US-चीन समझौता... शेयर बाजार इन 5 कारणों से बम-बम, सेंसेक्स में 11 महीने की सबसे बड़ी तेजी

Stock Markets Rally: भारतीय शेयर बाजार में आज 12 मई को तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान लगभग 2700 अंक उछलकर 82,176 के स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी 850 अंक या 3.50% की उड़ान भरकर 24,850 के पार पहुंच गया। यह पिछले 11 महीनों में शेयर बाजार में आई सबसे बड़ी इंट्राडे उछाल है। भा जानिए शेयर बाजार में आज की इस दमदार तेजी के 5 बड़े कारण:

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 12, 2025 पर 2:11 PM
सीजफायर, US-चीन समझौता... शेयर बाजार इन 5 कारणों से बम-बम, सेंसेक्स में 11 महीने की सबसे बड़ी तेजी
अमेरिका और चीन एक दूसरे पर अगले 90 दिनों तक टैरिफ घटाने के लिए तैयार हो गए हैं।

Stock Markets Rally: भारतीय शेयर बाजार में आज 12 मई को तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान लगभग 2700 अंक उछलकर 82,176 के स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी 850 अंक या 3.50% की उड़ान भरकर 24,850 के पार पहुंच गया। यह पिछले 11 महीनों में शेयर बाजार में आई सबसे बड़ी इंट्राडे उछाल है। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर और अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ समझौते के ऐलान से निवेशकों का मनोबल ऊंचा दिखा।शेयर बाजार हर तरफ चौतरफा खरीदारी दिखी। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 3 फीसदी से अधिक उछल गए।

जानिए शेयर बाजार में आज की इस दमदार तेजी के 5 बड़े कारण-

1. भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम

भारतीय शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम का ऐलान रहा। भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को जल, थल और वायु में सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने का समझौता किया। यह समझौते 7 मई को भारत की ओर से शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद हुआ, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें