Get App

Stock Markets: इन चार वजहों से स्टॉक मार्केट क्रैश, जानिए आपको क्या करना चाहिए

Stock Markets: इस साल फरवरी के बाद से यह निफ्टी के लिए सबसे खराब हफ्ता रहा। इस हफ्ते आई गिरावट में इनवेस्टर्स के 16 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। इनवेस्टर्स को आगे गिरावट बढ़ने का डर सता रहा है। ऐसा लगता है कि बेयर्स ने फिर से पूरे बाजार को अपनी गिरफ्त में ले लिया है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 6:11 PM
Stock Markets: इन चार वजहों से स्टॉक मार्केट क्रैश, जानिए आपको क्या करना चाहिए
इस हफ्ते Sensex और Nifty दोनों में ही 2.6 फीसदी गिरावट आई।

यह हफ्ता शेयरों के निवेशकों के लिए बहुत खराब रहा। पूरे हफ्ते मार्केट्स में गिरावट देखने को मिली। इससे बाजार के प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी ने पिछले कुछ हफ्तों में हासिल ज्यादातर बढ़त गंवा दी। 29 अगस्त के अपने निचले स्तर से निफ्टी करीब 1,000 प्वाइंट्स चढ़ा था। पिछले हफ्ते यह 25,450 के हाई पर पहुंच गया था। इसने इसका दो-तिहाई हिस्सा गंवा दिया है।

इस साल फरवरी के बाद से यह Stock Markets के लिए सबसे खराब हफ्ता रहा। इस हफ्ते आई गिरावट में इनवेस्टर्स के 16 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। इनवेस्टर्स को आगे गिरावट बढ़ने का डर सता रहा है। ऐसा लगता है कि बेयर्स ने फिर से पूरे बाजार को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। 26 सितंबर को लगातार छठे दिन बाजार गिरा। हफ्ते के आखिरी दिन बाजार पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फार्मा सेक्टर पर 100 फीसदी टैरिफ का असर पड़ा। इस हफ्ते Sensex और Nifty दोनों में ही 2.6 फीसदी गिरावट आई।

इन चार वजहों से फिसला बाजार:

1. आईटी शेयरों पर दबाव

आईटी शेयरों पर दबाव बढ़ा है। TCS, HCL Tech, Infosys जैसी दिग्गज आईटी कंपनियों के शेयरों में 26 सितंबर को लगातार छठे दिन गिरावट आई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ने एच-1बी वीजा की फीस बढ़ाकर 1,00,000 डॉलर कर दी है। इसका असर भारतीय आईटी कंपनियों पर पड़ेगा। सबसे ज्यादा असर टीसीएस पर पड़ने का अनुमान है। यह इंडिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। टीसीएस का शेयर गिरकर 52 हफ्ते के सबसे निचले स्तर पर आ गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें