यह हफ्ता शेयरों के निवेशकों के लिए बहुत खराब रहा। पूरे हफ्ते मार्केट्स में गिरावट देखने को मिली। इससे बाजार के प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी ने पिछले कुछ हफ्तों में हासिल ज्यादातर बढ़त गंवा दी। 29 अगस्त के अपने निचले स्तर से निफ्टी करीब 1,000 प्वाइंट्स चढ़ा था। पिछले हफ्ते यह 25,450 के हाई पर पहुंच गया था। इसने इसका दो-तिहाई हिस्सा गंवा दिया है।
