Get App

Stock Markets: नए साल 2025 में 16% रिटर्न देगा सेंसेक्स? कौन सा खरीदें शेयर, जानें

Stock Markets in 2025: साल 2024 अब बस कुछ घंटों में खत्म होने को है। सेंसेक्स और निफ्टी ने 2024 में निवेशकों को करीब 8.5% का रिटर्न दिया। लेकिन अब नजरें 2025 पर हैं। इस साल शेयर बाजार से कितना मुनाफा होगा? बाजार के सामने क्या खतरे हैं? मार्केट एक्सपर्ट्स ने किन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है और इस साल क्या स्ट्रैटजी होनी चाहिए, आइए जानते हैं-

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 31, 2024 पर 6:07 PM
Stock Markets: नए साल 2025 में 16% रिटर्न देगा सेंसेक्स? कौन सा खरीदें शेयर, जानें
Share Markets: मॉर्गन स्टैनली ने 2025 में सेंसेक्स के 93,000 तक पहुंचने का अनुमान जताया है

Stock Markets in 2025: साल 2024 अब बस कुछ घंटों में खत्म होने को है। सेंसेक्स और निफ्टी ने 2024 में निवेशकों को करीब 8.5% का रिटर्न दिया। लेकिन अब नजरें 2025 पर हैं। इस साल शेयर बाजार से कितना मुनाफा होगा? बाजार के सामने क्या खतरे हैं? मार्केट एक्सपर्ट्स ने किन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है और इस साल क्या स्ट्रैटजी होनी चाहिए, आइए जानते हैं-

सबसे पहले जानते हैं कि 2025 में बाजार की कैसी चाल हो सकती है? ब्रोकरेज की रिपोर्ट्स की मानें तो सेंसेक्स और निफ्टी इस साल औसतन 16 फीसदी का रिटर्न दे सकते हैं। ICICI डायरेक्ट के रिसर्च हेड पंकज पांडे ने बताया कि वे बाजार को लेकर पॉजटिव हैं और मानते हैं कि हालिया करेक्शन लंबी अवधि की वेल्थ क्रिएशन के लिए अच्छा मौका दे रहे है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025 से 2027 के दौरान निफ्टी की अर्निंग ग्रोथ 15% रहने का अनुमान है। GDP ग्रोथ में तेजी और ब्याज दरों में कटौती के बाद बाजार में उछाल देखने को मिल सकती है।

अब बात करते हैं सेंसेक्स की। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि सेंसेक्स इस साल 90,000 के स्तर को पार कर सकता है। मॉर्गन स्टैनली ने तो सेंसेक्स के 93,000 तक पहुंचने का अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने कहा कि दुनिया के जितने भी इमर्जिंग मार्केट है, उनमें भारत का प्रदर्शन सबसे अच्छा रह सकता है। हालांकि मॉर्गन स्टैनली ने साथ में यह भी कहा कि अगर निजी निवेश में कमी आती है या किसी जियोपोलिटकल घटना के चलते क्रूड के दाम में उछाल आता है तो यह प्रदर्शन कमजोर रह सकता है।

सेंसेक्स के बाद अब आते हैं निफ्टी पर। अलग-अलग ब्रोकरेज फर्मों ने निफ्टी को अलग-अलग टारगेट दिया है। सिटी ने इसके 25,000, गोल्डमैन सैक्स ने 27,000, बोफा ने 26,500, और जेफरीज ने इसके लिए 26,600 का टारगेट तय किया है। जेफरीज के महेश नंदूरकर ने कहा, “FY25 में अर्निंग ग्रोथ 10% से कम हो सकती है, लेकिन FY26/CY25 में इसके बढ़कर 13% तक पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में हमारा निफ्टी का दिसंबर 2025 के लिए टारगेट 26,600 है, जो करीब 12.5% के रिटर्न दिखाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें