Get App

Stock Markets: इंडिया वीआईएक्स 14 से नीचे आया, मार्केट्स में आ सकती है बड़ी तेजी

इंडिया वीआईएक्स के 14 से नीचे आने का मतलब है कि बाजार में आगे उतारचढ़ाव में कमी दिख सकती है। मार्केट में डर भी कम होता दिख रहा है। यह इंडियन मार्केट्स के लिए बहुत अच्छा है। इससे पता चलता है कि जियोपॉलिटिकल टेंशन के बावजूद निवेशकों का आत्मविश्वास बढ़ा है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 19, 2025 पर 2:39 PM
Stock Markets: इंडिया वीआईएक्स 14 से नीचे आया, मार्केट्स में आ सकती है बड़ी तेजी
18 जून को India VIX 14.27 पर बंद हुआ था। इसका मतलब है कि ग्लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता और इजरायल-ईरान में लड़ाई के बावजूद निवेशक इंडियन मार्केट्स को उम्मीद भरे नजरों से देख रहे हैं।

ईरान-इजराइल में लड़ाई लगातार बढ़ने के बावजूद स्टॉक मार्केट्स में घबराहट नहीं दिख रही है। 19 जून को दोनों देशों की लड़ाई ने उग्र रूप ले लिया। इसके बावजूद निफ्टी 17 अंक और सेंसेक्स 27 नीचे चल रहे थे। सबसे बड़ी बात यह है कि इंडिया वीआईएक्स 2.5 फीसदी गिरकर 13.92 पर आ गया। जब जियोपॉलिटिकल टेंशन काफी ज्यादा है तब इंडिया वीआईक्स का 14 से नीचे आना चौंकाता है। एक महीने में इंडिया वीआईएक्स इंडेक्स 20 फीसदी गिरा है।

ईरान-इजरायल लड़ाई के बावजूद बाजार पर दबाव नहीं

19 जून को जहां Sensex और Nifty में मामूली दबाव दिखा वही 1,012 शेयरों में तेजी दिखी और 2,251 शेयरों में गिरावट दिखी। 117 स्टॉक्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं दिखा। India VIX के 14 से नीचे आने का मतलब है कि बाजार में आगे उतारचढ़ाव में कमी दिख सकती है। मार्केट में डर भी कम होता दिख रहा है। यह इंडियन मार्केट्स के लिए बहुत अच्छा है। इससे पता चलता है कि जियोपॉलिटिकल टेंशन के बावजूद निवेशकों का आत्मविश्वास बढ़ा है। इससे आगे मार्केट में तेजी का ट्रेंड देखने को मिल सकता है।

इनवेस्टर्स को इंडियन मार्केट्स पर भरोसा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें