ईरान-इजराइल में लड़ाई लगातार बढ़ने के बावजूद स्टॉक मार्केट्स में घबराहट नहीं दिख रही है। 19 जून को दोनों देशों की लड़ाई ने उग्र रूप ले लिया। इसके बावजूद निफ्टी 17 अंक और सेंसेक्स 27 नीचे चल रहे थे। सबसे बड़ी बात यह है कि इंडिया वीआईएक्स 2.5 फीसदी गिरकर 13.92 पर आ गया। जब जियोपॉलिटिकल टेंशन काफी ज्यादा है तब इंडिया वीआईक्स का 14 से नीचे आना चौंकाता है। एक महीने में इंडिया वीआईएक्स इंडेक्स 20 फीसदी गिरा है।