Get App

मार्केट में अचानक आई इस तेजी के जाल में फंस सकते हैं इनवेस्टर्स, इन बातों का जरूर रखें खास ध्यान

इनाम होल्डिंग्स के इनवेस्टमेंट डायरेक्टर श्रीधर शिवराम का कहना है कि यह तेजी जारी रहेगी या नहीं, इस बारे में कुछ बताना मुश्किल है। जहां तक कंपनियों की अर्निंग्स की बात है तो अब भी इस बारे में चिंता बनी हुई है। इस तेजी के जारी रहने के लिए स्थितियां अनुकूल नहीं दिख रही हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड May 21, 2025 पर 3:03 PM
मार्केट में अचानक आई इस तेजी के जाल में फंस सकते हैं इनवेस्टर्स, इन बातों का जरूर रखें खास ध्यान
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ और जियोपॉलिटिकल टेंशन के बावजूद मार्केट का माहौल पॉजिटिव दिख रहा है।

पिछले साल सितंबर के आखिर से मार्केट गिरना शुरू हुआ था। अब अचानक मार्केट में तेजी दिख रही है। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ और जियोपॉलिटिकल टेंशन के बावजूद मार्केट का माहौल पॉजिटिव दिख रहा है। क्या यह मार्केट में नई तेजी की शुरुआत है या बेयर मार्केट में बीच-बीच में आने वाली तेजी है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए मनीकंट्रोल ने इनाम होल्डिंग्स के इनवेस्टमेंट डायरेक्टर श्रीधर शिवराम से बातचीत की। उन्होंने स्टॉक मार्केट्स और इनवेस्टमेंट के बारे में कई बातें बताईं।

विदेशी निवेशकों के निवेश करने से आई है तेजी

इस तेजी की वजह के बारे में पूछने पर शिवराम ने कहा कि इस साल दूसरे उभरते बाजारों के मुकाबले इंडियन मार्केट्स का प्रदर्शन कमजोर था। इंडियन मार्केट्स उस गैप को भरने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरा, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने फिर से इंडिया में निवेश करना शुरू किया है। लेकिन, यह तेजी जारी रहेगी या नहीं, इस बारे में कुछ बताना मुश्किल है। जहां तक कंपनियों की अर्निंग्स की बात है तो अब भी इस बारे में चिंता बनी हुई है। इस तेजी के जारी रहने के लिए स्थितियां अनुकूल नहीं दिख रही हैं। इसलिए अभी मार्केट में सावधानी बरतनी जरूरी है।

बड़े प्राइवेट बैंकों के स्टॉक्स में निवेश का मौका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें