पिछले साल सितंबर के आखिर से मार्केट गिरना शुरू हुआ था। अब अचानक मार्केट में तेजी दिख रही है। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ और जियोपॉलिटिकल टेंशन के बावजूद मार्केट का माहौल पॉजिटिव दिख रहा है। क्या यह मार्केट में नई तेजी की शुरुआत है या बेयर मार्केट में बीच-बीच में आने वाली तेजी है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए मनीकंट्रोल ने इनाम होल्डिंग्स के इनवेस्टमेंट डायरेक्टर श्रीधर शिवराम से बातचीत की। उन्होंने स्टॉक मार्केट्स और इनवेस्टमेंट के बारे में कई बातें बताईं।