समीर अरोड़ा (Samir Arora) ने डेलावेयर (अमेरिका) स्थित Alliance Mutual Fund को मैनेज किया है। इसमें उनका ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा था। उन्होंने तब इस फंड हाउस को खरीदने की कोशिश की थी, जब इसे एचडीएफसी म्यूचुअल फंड को बेचने की बातचीत चल रही थी। उनकी लोकप्रियता इस फंड हाउस के इनवेस्टर्स के बीच इतनी ज्यादा थी कि उनके इस्तीफे की खबर फैलते ही इनवेस्टर्स ने फंड्स से अपने पैसे निकालने शुरू कर दिए थे। बाद में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने भी डील की बातचीत बंद कर दी थी। फिर अलायंस ने बेचने के प्लान को टाल दिया था।