Get App

Stock Markets: जल्द लौटेंगे मार्केट के अच्छे दिन, जून 2026 में 100000 पर होगा Sensex

मार्केट्स की नजरें 15 अगस्त को ट्रंप और पुतिन की मुलाकात पर लगी हैं। अगर बातचीत में यूक्रेन से लड़ाई रोकने को रूस तैयार हो जाता है तो इसका इंडिया सहित ग्लोबल मार्केट्स पर पॉजिटिव असर पड़ेगा। इधर, इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में कंपनियों की कॉर्पोरेट अर्निंग्स की ग्रोथ अच्छी रह सकती है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 4:50 PM
Stock Markets: जल्द लौटेंगे मार्केट के अच्छे दिन, जून 2026 में 100000 पर होगा Sensex
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका इंडियन मार्केट्स की ज्यादा समय तक अनदेखी नहीं कर सकता।

मार्केट्स के अच्छे दिन जल्द लौटने वाले हैं। पिछले साल सितंबर के आखिर से इंडियन मार्केट्स में दबाव में है। बीते एक साल में सेंसेक्स का रिटर्न सिर्फ 2 फीसदी रहा है। निफ्टी भी इस दौरान सिर्फ 1.99 फीसदी चढ़ा है। इसका असर इनवेस्टर्स के आत्मविश्वास पर पड़ा है। बीते हफ्ता मार्केट्स में गिरावट का लगातार छठा हफ्ता था। हालांकि, 11 अगस्त से मार्केट की चाल बदली हुई दिख रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडियन मार्केट्स ने पहले भी कई बार इनवेस्टर्स को सरप्राइज किया है।

जून तक सेंसेक्स नई ऊंचाई पर पहुंच जाएगा

मॉर्गन स्टैनली का मानना है कि अगले साल जून तक Sensex 1,00,000 प्वाइंट्स तक पहुंच सकता है। इंडियन मार्केट्स में तेजी लौटने की कुछ ठोस वजहें दिख रही हैं। क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी है। टैरिफ को लेकर तस्वीर जल्द साफ हो जाने की उम्मीद है। इंडिया और चीन को छोड़ ज्यादातर देशों के साथ अमेरिका डील कर चुका है। इंडिया में सरकार का फोकस रिफॉर्म्स पर है। इंडियन इकोनॉमी की ग्रोथ अच्छी है। RBI के अक्टूबर की मॉनेटरी पॉलिसी में इंटरेस्ट रेट्स में कमी करने की उम्मीद है। मानसून की अच्छी बारिश से इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में डिमांड बढ़ने का अनुमान है। इसका पॉजिटिव असर कंपनियों की अर्निंग्स पर पड़ेगा।

15 अगस्त को ट्रंप-पुतिन की मुलाकात पर नजरें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें