मार्केट्स के अच्छे दिन जल्द लौटने वाले हैं। पिछले साल सितंबर के आखिर से इंडियन मार्केट्स में दबाव में है। बीते एक साल में सेंसेक्स का रिटर्न सिर्फ 2 फीसदी रहा है। निफ्टी भी इस दौरान सिर्फ 1.99 फीसदी चढ़ा है। इसका असर इनवेस्टर्स के आत्मविश्वास पर पड़ा है। बीते हफ्ता मार्केट्स में गिरावट का लगातार छठा हफ्ता था। हालांकि, 11 अगस्त से मार्केट की चाल बदली हुई दिख रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडियन मार्केट्स ने पहले भी कई बार इनवेस्टर्स को सरप्राइज किया है।