Get App

Stock Markets Rally: मार्केट में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 1000 से ज्यादा उछला, जानिए तेजी की वजह

Stock Markets : 28 अप्रैल को सुबह 10:50 बजे निफ्टी 222 प्वाइंट्स यानी 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 24,262 पर चल रहा था। बीएसई का सेंसेक्स 798 प्वाइंट्स यानी 1.03 फीसदी के उछाल के साथ 80,0002 पर चल रहा था। करीब 1700 स्टॉक्स हरे निशान में थे

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 7:24 PM
Stock Markets Rally: मार्केट में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 1000 से ज्यादा उछला, जानिए तेजी की वजह
Nifty 50 इंडेक्स में Reliance Industries के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिखी। इसकी वजह RIL के उम्मीद से बेहतर नतीजे हैं।

इंडियन स्टॉक मार्केट्स 28 अप्रैल को हरे निशान में खुले। फिर मार्केट के प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1005 अंक बढ़कर 80,218 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 289 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 24,328 पर रहा।  निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स और मिडकैप इंडेक्स में कम तेजी देखने को मिली।

RIL के शेयरों में जबर्दस्त उछाल

ऑटो और फॉर्मा सेक्टर के सूचकांकों में अच्छी तेजी दिखी। Nifty Auto Index आधा फीसदी तक ऊपर चल रहा था। फार्मा इंडेक्स 0.7 फीसदी की मजबूती दिखा रहा था। Nifty 50 इंडेक्स में Reliance Industries के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिखी। इसकी वजह RIL के उम्मीद से बेहतर नतीजे हैं। कंपनी का प्रदर्शन मार्च तिमाही में शानदार रहा। इसका असर 28 अप्रैल को उसके शेयरों पर देखने को मिला। RIL का स्टॉक 4.15 फीसदी के उछाल के साथ 1,354 रुपये पर चल रहा था।

इन शेयरों में भी तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें