इंडियन स्टॉक मार्केट्स 28 अप्रैल को हरे निशान में खुले। फिर मार्केट के प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1005 अंक बढ़कर 80,218 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 289 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 24,328 पर रहा। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स और मिडकैप इंडेक्स में कम तेजी देखने को मिली।
