Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 12 मई को पिछले करीब 4 सालों की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद सेंसेक्स करीब 3,000 अंक उछलकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी उछलकर 24,900 के पार पहुंच गया। यह फरवरी 2021 के बाद शेयर बाजार में आई सबसे बड़ी इंट्राडे उछाल है। इस तेजी के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू आज करीब 16 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। सीजफायर के अलावा अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ समझौते के ऐलान ने भी निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर किया। निफ्टी आईडी इंडेक्स 7.1 फीसदी उछल गया, जो इसमें पिछले 5 सालों की सबसे बड़ी तेजी है। मेटल शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई। सीजफायर के बाद स्थिरता लौटने की उम्मीद से ट्रैवल बुकिंग, होटल और एयरलाइन कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 4 फीसदी तक उछल गए।
