अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 30 जुलाई को अपनी मॉनेटरी पॉलिसी में इंटरेस्ट रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया। हालांकि, फेड ने सितंबर में इंटरेस्ट रेट में कमी के संकेत दिए। फेड चेयरमैन जेरोम पॉवले ने कहा कि साल 2025 के पहले छह महीनों में अमेरिकी इकोनॉमी की ग्रोथ 1.2 फीसदी रही। यह पिछले साल की 2.5 ग्रोथ से कम है। ग्रोथ में सुस्ती से पता चलता है कि लोग कम खर्च कर रहे हैं। पॉवेल ने कहा कि हालांकि, दूसरी तिमाही में जीडीपी की ग्रोथ 3 फीसदी रही।
