Get App

यह मार्केट में 'हीरो' बनने का समय नहीं है, इनाम होल्डिंग्स के श्रीधर श्रीराम की सलाह

श्रीधर श्रीराम ने कहा कि अगर आपको सच में ऐसा लगता है कि किसी स्टॉक की कीमत सही लेवल पर है और उस कंपनी की अर्निंग्स आगे अच्छी रहेगी, तभी आपको इनवेस्ट करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो आपको रिटर्न के पीछे भागने की जगह अपने पैसे को डूबने से बचाने की कोशिश करनी चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड May 19, 2025 पर 4:59 PM
यह मार्केट में 'हीरो' बनने का समय नहीं है, इनाम होल्डिंग्स के श्रीधर श्रीराम की सलाह
श्रीराम ने कहा कि विदेशी निवेशकों ने फिर से भारत का रुख किया है। वे शेयरों में पैसे लगा रहे हैं। इसके बावजूद शॉर्ट टर्म में मार्केट किधर जाएगा, यह बताना बहुत मुश्किल है।

यह स्टॉक मार्केट में हीरो बनने का नहीं बल्कि अपनी पूंजी को बचाने का समय है। इनाम होल्डिंग्स के श्रीधर श्रीराम ने निवेशकों यह सलाह दी है। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने इनवेस्टमेंट और स्टॉक मार्केट्स से जुड़ी कई बातें बताईं। उन्होंने कहा कि अभी कई चीजों का असर मार्केट्स पर दिख रहा है। इनमें टैरिफ भी शामिल है। इनका मार्केट्स और कंपनियों के अर्निंग्स पर किस तरह असर पड़ने जा रहा है, यह पता नहीं।

स्टॉक सही लेवल पर हो तभी खरीदने में फायदा

उन्होंने कहा कि अगर आपको सच में ऐसा लगता है कि किसी स्टॉक की कीमत सही लेवल (Valuation) पर है और उस कंपनी की अर्निंग्स आगे अच्छी रहेगी, तभी आपको इनवेस्ट करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो आपको रिटर्न के पीछे भागने की जगह अपने पैसे को डूबने से बचाने की कोशिश करनी चाहिए। हालांकि, लगातार छह महीनों तक गिरने के बाद बीते कुछ हफ्तों से स्टॉक मार्केट्स का माहौल बदला है। उन्होंने कहा कि अगर दूसरे उभरते बाजारों को देखें तो आप पाएंगे कि इस साल की शुरुआत से ही इंडियन मार्केट्स का प्रदर्शन कमजोर रहा है। अब पैसा चीन और भारत दोनों बाजारों में आ रहा है।

अभी मार्केट में एग्रेसिव होने का वक्त नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें