यह स्टॉक मार्केट में हीरो बनने का नहीं बल्कि अपनी पूंजी को बचाने का समय है। इनाम होल्डिंग्स के श्रीधर श्रीराम ने निवेशकों यह सलाह दी है। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने इनवेस्टमेंट और स्टॉक मार्केट्स से जुड़ी कई बातें बताईं। उन्होंने कहा कि अभी कई चीजों का असर मार्केट्स पर दिख रहा है। इनमें टैरिफ भी शामिल है। इनका मार्केट्स और कंपनियों के अर्निंग्स पर किस तरह असर पड़ने जा रहा है, यह पता नहीं।
