भारत दूसरे उभरते बाजारों के मुकाबले अच्छी स्थिति में है। इंडिया में दूसरे उभरते बाजारों के मुकाबले ज्यादा स्थिरता है। ग्रोथ के लिहाज से भी इंडिया ज्यादा अट्रैक्टिव है। हालांकि, इंडिया का एक साल का फॉरवर्ड पी/ई मल्टीपल करीब 21 गुना है, जो एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स की 12 गुना वैल्यूएशन के मुकाबले ज्यादा है। दरअसल, कोविड के बाद इंडियन मार्केट्स की वैल्यूएशन बढ़ी है, जिसमें अच्छी कॉर्पोरेट अर्निंग्स और घरेलू निवेशकों के स्ट्रॉन्ग इनफ्लो का हाथ है।
