Get App

पाकिस्तान के साथ युद्ध भड़का तो भी क्या इंडियन मार्केट्स में बड़ी गिरावट नहीं आएगी?

पिछले कुछ हफ्तों में इंडियन मार्केट्स को लेकर विदेशी निवेशकों का रुख बदला है। इसका असर मार्केट्स पर दिखा है। मार्केट्स के प्रमुख सूचकांक अप्रैल के अपने निचले स्तर से रिकवर कर चुके हैं। पाकिस्तान के आंतकी ठिकानों पर इंडिया के एक्शन का असर भी स्टॉक मार्केट्स पर नहीं पड़ा

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड May 08, 2025 पर 9:59 AM
पाकिस्तान के साथ युद्ध भड़का तो भी क्या इंडियन मार्केट्स में बड़ी गिरावट नहीं आएगी?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर जारी रहता है तो इंडिया निवेश के लिए सबसे अच्छा डेस्टिनेशन होगा।

भारत दूसरे उभरते बाजारों के मुकाबले अच्छी स्थिति में है। इंडिया में दूसरे उभरते बाजारों के मुकाबले ज्यादा स्थिरता है। ग्रोथ के लिहाज से भी इंडिया ज्यादा अट्रैक्टिव है। हालांकि, इंडिया का एक साल का फॉरवर्ड पी/ई मल्टीपल करीब 21 गुना है, जो एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स की 12 गुना वैल्यूएशन के मुकाबले ज्यादा है। दरअसल, कोविड के बाद इंडियन मार्केट्स की वैल्यूएशन बढ़ी है, जिसमें अच्छी कॉर्पोरेट अर्निंग्स और घरेलू निवेशकों के स्ट्रॉन्ग इनफ्लो का हाथ है।

विदेशी निवेशकों ने शुरू किया इंडिया में निवेश

2025 में म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) की स्कीमों में निवेश में थोड़ी सुस्ती दिखी। इसकी वजह यह है कि निवेशकों को लग रहा है कि आगे मार्केट से रिटर्न कमजोर रह सकता है। कमजोर अर्निंग्स ग्रोथ से भी इस सोच को बल मिला है। इस बीच, फॉरेन इनवेस्टर्स (Foreign Investors) ने फिर से इंडियन मार्केट्स में निवेश करना शुरू कर दिया है। यह इंडियन मार्केट्स के लिए अच्छा है। पिछले कुछ हफ्तों में विदेशी निवेशकों ने इंडिया में काफी निवेश किया है।

इस वजह से फॉरेन इनवेस्टर्स कर रहे निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें