Get App

Stock Picks: अभी IT सेक्टर से करें परहेज, बड़े सरकारी बैंक और कैपिटल मार्केट शेयरों में है दम - प्रकाश दीवान

Market outlook : प्रकाश दीवान का कहना है कि इस समय आईटी से थोड़ा परहेज करने की जरूरत है। आईटी शेयरों की गाइडेंस अभी तक अच्छी नहीं रही है। आगे एक आध तिमाही आईटी शेयरों पर यूएस का ओवरहैंग रह सकता है। जून या सितंबर तिमाही के अंत तक आईटी सेक्टर साइडवेज रह सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 22, 2025 पर 2:26 PM
Stock Picks: अभी IT सेक्टर से करें परहेज, बड़े सरकारी बैंक और कैपिटल मार्केट शेयरों में है दम - प्रकाश दीवान
प्रकाश दीवान ने कहा कि कैपिटल मार्केट की थीम में काफी दम है। चाहे मार्केट ऊपर जाए या नीचे दोनों ही स्थितियों में इनका ब्रोकरेज बनता है। भारत में सेविंग्स का फाइनेंशियलाइजेशन तेजी से बढ़ रहा है

Prakash Diwan Stock Picks : मार्केट फंडामेंटल और कमाई की थीम पर चर्चा करते हुए prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान का कहना है कि बैंकों में 5 महीने के अंडरपरफॉर्मेंस के बाद तेजी आई है। आगे बैंकों में तेजी की रफ्तार थोड़ी कम होगी। आगे बैंकों की तेजी अच्छे नंबर्स पर निर्भर करेगी। अभी छोटे बैंकों में तेजी आनी बाकी है। ऐसे में अब फेडरल बैंक और कैथोलिक सिरियन बैंक जैसे शेयरों में तेजी आ सकती है। इन पर नजर रखें। इसके अलावा सरकारी बैंक भी अब अच्छे लग रहें हैं। इनकी कासा डिपॉजिट काफी नरम है। ऐसे में जैसे ही इनके क्रेडिट ग्रोथ में तेजी आएगी ये शेयर भागते नजर आएंगे। सरकारी बैंकों में केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा अच्छे लग रहे हैं।

प्रकाश दीवान का कहना है कि इस समय आईटी से थोड़ा परहेज करने की जरूरत है। आईटी शेयरों की गाइडेंस अभी तक अच्छी नहीं रही है। आगे एक आध तिमाही आईटी शेयरों पर यूएस का ओवरहैंग रह सकता है। जून या सितंबर तिमाही के अंत तक आईटी सेक्टर साइडवेज रह सकता है। उसके बाद ही हमें इन शेयरों पर दांव लगाने की सोचनी चाहिए। IT में प्राइस करेक्शन की जगह टाइन करेक्शन संभव है।

Metal stocks : स्टील इंपोर्ट पर सेफगॉर्ड ड्यूटी शॉर्ट टर्म के लिए पॉजिटिव, लेकिन इससे कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं- मॉर्गन स्टेनली

प्रकाश दीवान ने आगे कहा कि कैपिटल मार्केट की थीम में काफी दम है। चाहे मार्केट ऊपर जाए या नीचे दोनों ही स्थितियों में इनका ब्रोकरेज बनता है। भारत में सेविंग्स का फाइनेंशियलाइजेशन तेजी से बढ़ रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोग अपना पैसा बाजार में लगा रहे हैं। इसका फायदा कैपिटल मार्केट शेयरों को मिलेगा। बीएसई से शेयरों में अभी भी 15-20 फीसदी तेजी की जगह है। अगर आपको म्युचुअल फंडों की ग्रोथ का फायदा उठाना है तो फिर KFIN TECH के शेयरों पर नजर रखें। लेकिन ध्यान रखिये की ये सारे स्टॉक अभी थोड़े महंगे है। ऐसे में मार्केट में थोड़ा करेक्शन आने पर ही इनमें निवेश करें। इनमें रुक -रुक कर बीच-बीच में आने वाली गिरावट पर किस्तों में खरीदारी करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें