Prakash Diwan Stock Picks : मार्केट फंडामेंटल और कमाई की थीम पर चर्चा करते हुए prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान का कहना है कि बैंकों में 5 महीने के अंडरपरफॉर्मेंस के बाद तेजी आई है। आगे बैंकों में तेजी की रफ्तार थोड़ी कम होगी। आगे बैंकों की तेजी अच्छे नंबर्स पर निर्भर करेगी। अभी छोटे बैंकों में तेजी आनी बाकी है। ऐसे में अब फेडरल बैंक और कैथोलिक सिरियन बैंक जैसे शेयरों में तेजी आ सकती है। इन पर नजर रखें। इसके अलावा सरकारी बैंक भी अब अच्छे लग रहें हैं। इनकी कासा डिपॉजिट काफी नरम है। ऐसे में जैसे ही इनके क्रेडिट ग्रोथ में तेजी आएगी ये शेयर भागते नजर आएंगे। सरकारी बैंकों में केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा अच्छे लग रहे हैं।
