Mehraboon's Stock Picks:आज बाजार, सेक्टर्स और कमाई वाले शेयरों पर चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज़ साथ जुड़े मार्केट एक्सपर्ट मेहरबून ईरानी। मेहरबून ईरानी ने कहा कि बजट के पहले और बाद में जिस तरह के इवेंट देखने को मिले हैं अगर वो 5-7 साल पहले हुए होते तो बाजार को 15-20 फीसदी तक लुढ़का देते। लेकिन अब ऐसा नहीं होता। ये बाजार में काफी ज्यादा लिक्विडिटी होने का नतीजा है। बाजार में निवेशक जोरदार तरीके से पैसे डाल रहे हैं। लिक्विडिटी की वजह से ही बाजार में जोश दिख रहा है। जब तक बाजार में बबल फूटता नहीं है तब तक इसमें बड़ी गिरावट नहीं आने वाली। बाजार आज जिन स्तरों पर है वहां से अगर 5-8 फीसदी का करेक्शन आता भी है तो इसे गिरावट न मानकर हेल्दी करेक्शन माना जाएगा।