Get App

Stock Picks : बाजार की चाल पर बड़े इवेंट्स का खास असर नहीं, PSU बैंकों में निवेश से बचें

मेहरबून का कहना है कि बाजार में निवेशक जोरदार तरीके से पैसे डाल रहे हैं। लिक्विडिटी की वजह से ही बाजार में जोश दिख रहा है। बाजार को लेकर एक ही बात का डर है कि अर्निंग ग्रोथ बाजार के वैल्यूएशन के साथ कदम मिलाकर नहीं चल रही है। लेकिन ये जानते हुए कि बाजार महंगा है और वैल्युएशन सही स्तरों पर नहीं हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 30, 2024 पर 7:40 PM
Stock Picks : बाजार की चाल पर बड़े इवेंट्स का खास असर नहीं, PSU बैंकों में निवेश से बचें
मेहरबून का कहना है कि इस लिक्विडिटी ड्रिवेन मार्केट में जो सेक्टर अब तक नहीं चले थे अब उनकी चलने की बारी है

Mehraboon's Stock Picks:आज बाजार, सेक्टर्स और कमाई वाले शेयरों पर चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज़ साथ जुड़े मार्केट एक्सपर्ट मेहरबून ईरानी। मेहरबून ईरानी ने कहा कि बजट के पहले और बाद में जिस तरह के इवेंट देखने को मिले हैं अगर वो 5-7 साल पहले हुए होते तो बाजार को 15-20 फीसदी तक लुढ़का देते। लेकिन अब ऐसा नहीं होता। ये बाजार में काफी ज्यादा लिक्विडिटी होने का नतीजा है। बाजार में निवेशक जोरदार तरीके से पैसे डाल रहे हैं। लिक्विडिटी की वजह से ही बाजार में जोश दिख रहा है। जब तक बाजार में बबल फूटता नहीं है तब तक इसमें बड़ी गिरावट नहीं आने वाली। बाजार आज जिन स्तरों पर है वहां से अगर 5-8 फीसदी का करेक्शन आता भी है तो इसे गिरावट न मानकर हेल्दी करेक्शन माना जाएगा।

अर्निंग ग्रोथ बाजार के वैल्यूएशन के साथ कदम मिलाकर नहीं चल रही

मेहरबून ईरानी ने आगे कहा कि उनको बाजार को लेकर एक ही बात का डर है कि अर्निंग ग्रोथ बाजार के वैल्यूएशन के साथ कदम मिलाकर नहीं चल रही है। लेकिन ये जानते हुए कि बाजार महंगा है और वैल्युएशन सही स्तरों पर नहीं हैं, लोग बाजार में पैसे लगा रहे हैं और कमा भी रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई निवेशक 5-8 फीसदी करेक्शन के जोखिम को सहने के लिए तैयार है तो उसके लिए इस महंगे बाजार में भी निवेश के काफी अच्छे मौके हैं। अगर इस तरह का कोई करेक्शन आता है तो तुलनात्मक रूप से बेहतर वैल्यूएशन वाले शेयरों में निवेश करें।

एविएशन, पेंट और एडहेसिव शेयरों के वैल्यूएशन काफी अच्छे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें