Stock market : बाजार के टेक्निकल सेटअप पर चर्चा करते हुए कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) के श्रीकांत चौहान का कहना है कि हमने ये बिल्कुल नहीं सोचा था कि हम इतनी जल्दी 22000 के स्तर पर आ जाएंगे। खास बात ये है कि जनवरी से अब तक बाजार में इकोनॉमी और मैक्रोज को लेकरजो भी पॉजिटिव खबरें आईं उनका भी बाजार पर कोई अच्छा असर देखने को नहीं मिला। ऐसा लगता है कि निफ्टी अभी 200 अंक और टूट सकता है। निफ्टी के लिए 21800 के आसपास अगला बड़ा सपोर्ट है। पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि इसी सपोर्ट से पास से बाजार ने वापसी की है। ऐसे में इन लेवल पर कुछ कॉन्ट्रा बेट्स लेने चाहिए। अगर बाजार में कोई रिकवरी आती है तो अब तक 23800 के स्तर से आई 2000 अंकों की लगातार गिरावट के बाद लगभग 1000 अंकों की एक मजबूत पुलबैक रैली देखने को मिल सकती है। ऐसे में बाजार में करेंट लेवल से करीब 200 अंक का रिस्क है। वहीं, अगर कोई रिकवरी आती है तो निफ्टी में 600 से 800 अंकों की तेजी देखने को मिल सकती है।