Get App

Stock Picks : 2025 में जोरदार तेजी की उम्मीद, निफ्टी के लिए 32000 का स्तर भी असंभव नहीं

Market outlook: Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि बाजार में इस समय बिकवाली की रणनीति अपना बहुत बड़ी गलती साबित होगी। हालांकि बाजार में अभी तेजी शुरू नहीं हुई है। लेकिन 23300 के ऊपर जाने के बाद बाजार में नई तेजी शुरू हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 28, 2025 पर 7:15 PM
Stock Picks : 2025 में जोरदार तेजी की उम्मीद, निफ्टी के लिए 32000 का स्तर भी असंभव नहीं
सुशील केडिया ने अपने जाने पहचाने लहजे में कहा कि उनको 2025 में बाजार में खतरनाक भयंकर तेजी की उम्मीद नजर आ रही है

Stock market : बाजार पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि निफ्टी हमें जल्द ही 30000 का स्तर छूता नजर आ सकता है। उन्होंने तो यहां तक कहा कि अगर निफ्टी 32000 की स्तर भी छू ले तो बहुत बड़ी बात नहीं होगी। बाजार में इस समय बिकवाली की रणनीति अपना बहुत बड़ी गल्ती साबित होगी। हालांकि बाजार में अभी तेजी शुरू नहीं हुई है। लेकिन 23300 के ऊपर जाने के बाद बाजार में नई तेजी शुरू हो सकती है। सुशील का ये भी कहना है कि अब से लेकर बजट तक की अनिश्चितता में निफ्टी में 23300 से लेकर 22700 तक के उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे।

लार्ज कैप शेयर करेंगे लीड

सुशील का ये भी कहना है कि इस तेजी को लार्ज कैप शेयर लीड करेंगे। अगले 12 महीनों में हिंदुस्तान यूनीलीवर जैसा थका हुआ स्टॉक भी 50 फीसदी रिटर्न दे सकता है। कोलगेट तो यहां से डबल हो सकता है। रिलायंस जैसा हाथी भी 50 फीसदी भागता दिख सकता है। रिलायंस में 1800 रुपए का भाव हंसते-हंसते देखने को मिल सकता है। हालांकि आईटीसी में यहां से 25 फीसदी से ज्यादा के रिटर्न की उम्मीद नहीं है।

स्टील शेयरों में जोरदार कमाई की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें