Stock market : बाजार पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि निफ्टी हमें जल्द ही 30000 का स्तर छूता नजर आ सकता है। उन्होंने तो यहां तक कहा कि अगर निफ्टी 32000 की स्तर भी छू ले तो बहुत बड़ी बात नहीं होगी। बाजार में इस समय बिकवाली की रणनीति अपना बहुत बड़ी गल्ती साबित होगी। हालांकि बाजार में अभी तेजी शुरू नहीं हुई है। लेकिन 23300 के ऊपर जाने के बाद बाजार में नई तेजी शुरू हो सकती है। सुशील का ये भी कहना है कि अब से लेकर बजट तक की अनिश्चितता में निफ्टी में 23300 से लेकर 22700 तक के उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे।