बिग मार्केट वॉयस में आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े एडलवाइस AMC के CIO- इक्विटीज त्रिदीप भट्टाचार्य। बाजार पर बात करते हुए त्रिदीप ने कहा कि बाजार का रुझान अब मैक्रो से माइक्रो की और शिफ्ट हो रहा है। यही वजह की हाल के दिनों में भारी वोलैटिलिटी देखने को मिली है। साल के शुरूआत से अब बाजार में जो मूव हुए हैं वो मैक्रो फैक्टर्स के वजह से ही हुए हैं। इन फैक्टर्स में अमेरिका और भारत दोनों से जुड़े फैक्टर शामिल रहे हैं। बाजार को शुरुआत में कैपिटल गेन टैक्स में बढ़त से झटका लगा लेकिन वह जल्द ही इससे उबर गया है।