Stocks To Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में आज सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले यानी शुक्रवार 13 दिसंबर को काफी तेज उठा-पटक दिखी थी। शुक्रवार को इंट्रा-डे में एक बार सेंसेक्स 1200 पॉइंट से अधिक टूट गया था। निफ्टी भी फिसलकर 24200 के नीचे आ गया था। फिर मार्केट ने शानदार वापसी की और दिन के आखिरी में सेंसेक्स 843.16 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 82,133.12 पर और निफ्टी 219.60 पॉइंट्स के उछाल के साथ 24768.30 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो सितंबर तिमाही के नतीजे के साथ-साथ कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।
