Get App

Stocks To Watch: BlackBuck और Biocon समेत इन शेयरों से कमाने का मौका, इंट्रा-डे में बनेगा फटाफट तगड़ा पैसा

Stocks to Watch: शुक्रवार को बुलिश ने मार्केट पर जो पकड़ बनाई थी, वह कायम रहेगी या एक बार फिर बेयर्स हावी होंगे, इस पर निगाहें रहेगी। एक कारोबारी दिन पहले यानी शुक्रवार को इंट्रा-डे के निचले स्तर से सेंसेक्स 2,131.1 प्वाइंट और निफ्टी 611.5 प्वाइंट रिकवर हुआ था। फिलहाल ये रिकॉर्ड हाई से करीब 5.75 फीसदी डाउनसाइड हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 16, 2024 पर 9:29 AM
Stocks To Watch: BlackBuck और Biocon समेत इन शेयरों से कमाने का मौका, इंट्रा-डे में बनेगा फटाफट तगड़ा पैसा
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 843.16 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 82,133.12 पर और निफ्टी 219.60 पॉइंट्स के उछाल के साथ 24768.30 पर बंद हुआ था।

Stocks To Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में आज सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले यानी शुक्रवार 13 दिसंबर को काफी तेज उठा-पटक दिखी थी। शुक्रवार को इंट्रा-डे में एक बार सेंसेक्स 1200 पॉइंट से अधिक टूट गया था। निफ्टी भी फिसलकर 24200 के नीचे आ गया था। फिर मार्केट ने शानदार वापसी की और दिन के आखिरी में सेंसेक्स 843.16 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 82,133.12 पर और निफ्टी 219.60 पॉइंट्स के उछाल के साथ 24768.30 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो सितंबर तिमाही के नतीजे के साथ-साथ कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।

तिमाही नतीजे

Zinka Logistics Solutions-BlackBuck

हाल ही में लिस्ट हुई ब्लैकबक की पैरेंट कंपनी जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का कंसालिडेटेड घाटा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 39.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 308.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान रेवेन्यू 55.9 फीसदी उछलकर 987.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक्सपेश्नल लॉस जीरो से उछलकर 320.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें