Get App

Top trading ideas: ब्याज दरों में बढ़त पर लगा ब्रेक, ये 10 रेट सेंसिटिव स्टॉक शॉर्ट टर्म में दे सकते हैं 15% तक रिटर्न

Stock tips: ग्रीन पोर्टफोलियो पीएमएस के संस्थापक दिवाम शर्मा ने कहा कि आरबीआई का कल का कदम यह हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप रहा। संभवत: यही सबसे बेहतर विकल्प भी था। ये बाजार के नजरिए से एक पॉजिटिव फैसला है। आरबीआई ने तर्कसंगत फैसला लिया है। वह पिछले करीब एक साल में दरों में की गई बढ़त के इकोनॉमी पर पड़ने वाले असर को जांचना चहता है। उन्होंने आगे कहा कि खाने-पीने की चीजों की महंगाई आरबीआई के लिए गंभीर चिंता का विषय है

Sunil Matkarअपडेटेड Apr 08, 2023 पर 8:57 AM
Top trading ideas: ब्याज दरों में बढ़त पर लगा ब्रेक, ये 10 रेट सेंसिटिव स्टॉक शॉर्ट टर्म में दे सकते हैं 15% तक रिटर्न
मुत्थूट फाइनेंस में 940 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1100 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है।

Top trading ideas: आरबीआई एमपीसी ने 6 अप्रैल 2023 को रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर ही बनाए रखने का फैसला लिया है। एमपीसी की राय है कि महंगाई पर नकेल कसने के साथ ही ग्रोथ पर भी फोकस होना चाहिए। मई 2022 से अब तक भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा रेपो दर में कुल 250 आधार अंकों (2.50 फीसदी) की बढ़ोतरी की गई है। इसका लक्ष्य महंगाई को 4 फीसदी (+/- 2 फीसदी) के स्तर तक लाना है। कुछ एक्सपर्ट्स ने 6 अप्रैल को 0.25 फीसदी की आखिरी दर वृद्धि की उम्मीद की थी। जबकि कुछ एक्पर्ट्स ने ग्रोथ पर पहले दरों में की गई बढ़ोतरी के प्रभाव का आकलन करने के लिए आरबीआई द्वारा विराम लेने का अनुमान लगाय था।

ग्रीन पोर्टफोलियो पीएमएस के संस्थापक दिवाम शर्मा ने कहा कि आरबीआई का कल का कदम यह हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप रहा। संभवत: यही सबसे बेहतर विकल्प भी था। ये बाजार के नजरिए से एक पॉजिटिव फैसला है। आरबीआई ने तर्कसंगत फैसला लिया है। वह पिछले करीब एक साल में दरों में की गई बढ़त के इकोनॉमी पर पड़ने वाले असर को जांचना चहता है। उन्होंने आगे कहा कि खाने-पीने की चीजों की महंगाई आरबीआई के लिए गंभीर चिंता का विषय है। आरबीआई महंगाई को कम करते 2-6 फीसदी की टॉलरेंस लिमिट में लाना चाहता है।

राइट होराइजन्स पीएमएस के संस्थापक अनिल रेगो ने कहा कि दरों में कोई बदलाव न करना इस बात का संकेत देता है कि आरबीआई अपने अनुमानों के प्रति आश्वस्त है और उम्मीद करता है कि महंगाई धीरे-धीरे कम होगी।

आरबीआई पॉलिसी के बाद कल के कारोबार में बाजार में लगातार 5वें दिन बढ़त देखने को मिली। भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 144 अंक चढ़कर 59833 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 42 अंक चढ़कर 17599 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 42 अंक चढ़कर 41041 पर बंद हुआ। मिडकैप 194 अंक चढ़कर 30354 पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें