Top trading ideas: आरबीआई एमपीसी ने 6 अप्रैल 2023 को रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर ही बनाए रखने का फैसला लिया है। एमपीसी की राय है कि महंगाई पर नकेल कसने के साथ ही ग्रोथ पर भी फोकस होना चाहिए। मई 2022 से अब तक भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा रेपो दर में कुल 250 आधार अंकों (2.50 फीसदी) की बढ़ोतरी की गई है। इसका लक्ष्य महंगाई को 4 फीसदी (+/- 2 फीसदी) के स्तर तक लाना है। कुछ एक्सपर्ट्स ने 6 अप्रैल को 0.25 फीसदी की आखिरी दर वृद्धि की उम्मीद की थी। जबकि कुछ एक्पर्ट्स ने ग्रोथ पर पहले दरों में की गई बढ़ोतरी के प्रभाव का आकलन करने के लिए आरबीआई द्वारा विराम लेने का अनुमान लगाय था।