मध्यपूर्व में बढ़ते तनाव के बीच मनीकंट्रोल ने ऐसे सेक्टर्स और स्टॉक्स की पहचान की है, जिनमें एक साल के लिए निवेश किया जा सकता है। मनीकंट्रोल ने इसके लिए तीन पोर्टफोलियो मैनेजर्स से बातचीत की। उनसे लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट के मौकों के बारे में पूछा। इसका मकसद ऐसे वक्त रीडर्स की मदद करना है, जब मार्केट में निवेश के मौके आसानी से नहीं दिख रहे हैं।
