Get App

Stock to Focus: 10 दिसंबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stock to Focus: बुधवार 10 दिसंबर को शेयर बाजार में 10 स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। इन कंपनियों से जुड़ी डील, ऑर्डर, QIP और बोर्ड मीटिंग जैसी अहम खबरें सामने आई हैं। इससे इन स्टॉक्स में बड़ी हलचल दिख सकती है। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 9:58 PM
Stock to Focus: 10 दिसंबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
GPT Infra को नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे से करीब ₹199 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

Stock to Focus: बुधवार 10 दिसंबर को शेयर बाजार में कुछ चुनिंदा स्टॉक्स पर खास नजर रहने वाली है। इन कंपनियों से जुड़ी ताजा डील, ऑर्डर और बोर्ड मीटिंग जैसी बड़ी अपडेट्स सामने आई हैं। इससे फार्मा, पावर, इंफ्रास्ट्रक्चर और मेटल सेक्टर के स्टॉक्स में हलचल दिख सकती है। आइए जानते हैं कि बुधवार के कारोबारी सत्र में कौन से 10 स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे।

Zydus Lifesciences

फार्मा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेज की सब्सिडियरी Zydus Lifesciences Global FZE, UAE ने Formycon AG के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। इसके तहत FYB206 के अमेरिका और कनाडा में एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग और सप्लाई राइट्स मिलेंगे।

Tata Power

सब समाचार

+ और भी पढ़ें