Top 20 Stocks Today - टाइटन ने UAE के दिग्गज ज्वेलरी ब्रांड DAMAS JEWELLERY में 67% हिस्सा खरीदने के लिए करार किया। करीब 2400 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर सौदा होगा। अगले साल 31 जनवरी तक सौदा पूरी होने की उम्मीद है। अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म JANE STREET को राहत मिली। 4840 करोड़ की रकम चुकाने के बाद SEBI ने वायदा में ट्रेडिंग की इजाजत दी , लेकिन कंपनी को किसी भी तरह की गड़बड़ी को लेकर आगाह किया। स्टॉक एक्सचेंज को जेन स्ट्रीट की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BSE और BRIGADE ENTERPRISESसहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।