Get App

Stock to Watch: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Stock to Watch: सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HDFC BANKऔर JK CEMENT सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Jul 21, 2025 पर 11:05 AM
Stock to Watch: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Stock to Watch: जून तिमाही में मुनाफा 12.2 फीसदी बढ़कर 18,155.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 16,175 करोड़ रुपये था।

Top 20 Stocks Today - Jio Financial की इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री हुई। कंपनी ने Allianz के साथ हाथ मिलाया। रीइंश्योरेंस ज्वाइंट वेंचर में दोनों की 50-50% की हिस्सेदारी होगी। बंधन बैंक का मुनाफा 1064 करोड़ से घटकर 339 करोड़ रुपये पर आया। ब्याज से कमाई भी करीब 8% घटी है। वहीं RBL बैंक का प्रॉफिट 46% घटा है जबकि NII में 13% का दबाव दिखा। हालांकि दोनों बैंकों के नतीजे अनुमान से कहीं बेहतर रहे।वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HDFC BANKऔर JK CEMENT सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

HDFC BANK(GREEN)

जून तिमाही में मुनाफा 12.2 फीसदी बढ़कर 18,155.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 16,175 करोड़ रुपये था। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 5.4 फीसदी बढ़कर 31,438 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 29,837 करोड़ रुपये थी। हालांकि इस तिमाही में बैंक की एसेट क्वालिटी (Asset Quality) थोड़ी कमजोर हुई है। बैंक के बोर्ड ने 5 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल अंतरिम डिविडेंड देने की मंज़ूरी दी है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई (शुक्रवार) तय की गई है। बैंक ने अपने इतिहास में पहली बार 1:1 बोनस शेयर जारी करने का निर्णय भी लिया है।. यानी हर एक शेयर पर एक अतिरिक्त फ्री शेयर मिलेगा। बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त को तय की गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें