Top 20 Stocks Today - Jio Financial की इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री हुई। कंपनी ने Allianz के साथ हाथ मिलाया। रीइंश्योरेंस ज्वाइंट वेंचर में दोनों की 50-50% की हिस्सेदारी होगी। बंधन बैंक का मुनाफा 1064 करोड़ से घटकर 339 करोड़ रुपये पर आया। ब्याज से कमाई भी करीब 8% घटी है। वहीं RBL बैंक का प्रॉफिट 46% घटा है जबकि NII में 13% का दबाव दिखा। हालांकि दोनों बैंकों के नतीजे अनुमान से कहीं बेहतर रहे।वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HDFC BANKऔर JK CEMENT सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।