Get App

Stockology: बाजार में उथल-पुथल के बाद लार्ज कैप स्टॉक्स में रिकवरी के संकेतों से जगी उम्मीद

पिछले हफ्ते कई शेयरों को काफी नुकसान सहना पड़ा। बैंकिंग सेक्टर उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है, जबकि लॉन्ग टर्म निवेशकों के नजरिये से FMCG आकर्षक जान पड़ता है। सूचकांक के निचले स्तर पर पहुंचने से बुलिश कैंप का भरोसा डगमगा गया है और बेयर्स हर हफ्ते कमजोर स्टॉक पर चोट कर रहे हैं। मिड और स्मॉल कैप कंपनियों में गिरावट शुरू हो चुकी है। पूरी जनवरी के दौरान संपत्तियों में गिरावट का सिलसिला बना रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 26, 2025 पर 6:47 PM
Stockology: बाजार में उथल-पुथल के बाद लार्ज कैप स्टॉक्स में रिकवरी के संकेतों से जगी उम्मीद
पिछले हफ्ते कई शेयरों को काफी नुकसान सहना पड़ा।

पिछले हफ्ते कई शेयरों को काफी नुकसान सहना पड़ा। बैंकिंग सेक्टर उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है, जबकि लॉन्ग टर्म निवेशकों के नजरिये से FMCG आकर्षक जान पड़ता है। सूचकांक के निचले स्तर पर पहुंचने से बुलिश कैंप का भरोसा डगमगा गया है और बेयर्स हर हफ्ते कमजोर स्टॉक पर चोट कर रहे हैं। मिड और स्मॉल कैप कंपनियों में गिरावट शुरू हो चुकी है। पूरी जनवरी के दौरान संपत्तियों में गिरावट का सिलसिला बना रहा।

टेक्निकल एनालिसिस

अनुमानों के मुताबिक ही पिछले हफ्ते सूचकांक नए निचले स्तर पर पहुंच गए और कई स्टॉक में तेज बिकवाली देखने को मिली। आने वाले हफ्ते में भी यह सिलसिला जारी रह सकता है। शॉर्ट टर्म टाइममैप (TimeMap) में सूचकांक के लिए स्टॉप लॉस का लेवल 23,465 और साप्ताहिक आधार पर 24,285 तय किया गया है।

डेली आउटलुक

27 जनवरी 2025 (सोमवार, उतार-चढ़ाव वाला दिन)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें