Get App

Stocks in Focus: 9 दिसंबर को M&M समेत इन शेयरों पर रहेगा फोकस, हालिया खबरों के चलते दिख सकता है एक्शन

Stocks in Focus: M&M ने ‘BE 6e’ नाम के राइट्स को लेकर कोर्ट में मजबूती से लड़ाई जारी रखने का फैसला किया है। दरअसल, इंडिगो (IndiGo) एयरलाइंस चलाने वाली इंटरग्लोब एविएशन ने ‘6E’ को अपना ट्रेडमार्क बताते हुए अदालत का रूख किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2024 पर 10:13 PM
Stocks in Focus: 9 दिसंबर को M&M समेत इन शेयरों पर रहेगा फोकस, हालिया खबरों के चलते दिख सकता है एक्शन
शेयर बाजार में पिछले हफ्ते मजबूत रिकवरी देखी गई।

Stocks in Focus: शेयर बाजार में पिछले हफ्ते मजबूत रिकवरी देखी गई। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 2 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली, जो छह महीनों में उनका सबसे बड़ा वीकली गेन था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म का रुझान पॉजिटिव बना हुआ है, ऐसे में यह रिकवरी आगे भी जारी रह सकती है। इस बीच 9 दिसंबर को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कई शेयर फोकस में रहने वाले हैं। इन शेयरों में हालिया खबरों के चलते जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), Biocon, Ease My Trip जैसे शेयर शामिल हैं।

Mahindra & Mahindra

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ‘BE 6e’ नाम के राइट्स को लेकर कोर्ट में मजबूती से लड़ाई जारी रखने का फैसला किया है। दरअसल, इंडिगो (IndiGo) एयरलाइंस चलाने वाली इंटरग्लोब एविएशन ने ‘6E’ को अपना ट्रेडमार्क बताते हुए अदालत का रूख किया है। इस विवाद के बीच फिलहाल महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV ‘BE 6e’ का नाम बदलकर ‘BE 6’ कर दिया है।

Biocon

सब समाचार

+ और भी पढ़ें