Stocks in Focus: शेयर बाजार में पिछले हफ्ते मजबूत रिकवरी देखी गई। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 2 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली, जो छह महीनों में उनका सबसे बड़ा वीकली गेन था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म का रुझान पॉजिटिव बना हुआ है, ऐसे में यह रिकवरी आगे भी जारी रह सकती है। इस बीच 9 दिसंबर को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कई शेयर फोकस में रहने वाले हैं। इन शेयरों में हालिया खबरों के चलते जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), Biocon, Ease My Trip जैसे शेयर शामिल हैं।