Stocks in Focus: शेयर बाजार में पिछले कारोबारी हफ्ते बीएसई सेंसेक्स में 237.8 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट आई है। इसके अलावा, निफ्टी में 156.15 अंक यानी 0.64 फीसदी की गिरावट देखी गई। हालांकि, अब इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी 11 नवंबर को हाल की कुछ खबरों के चलते कुछ स्टॉक्स में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। इस लिस्ट में टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, डिविस लैब्स, ओला इलेक्ट्रिक, मेट्रोपोलिस, डीसीएक्स सिस्टम्स और जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स जैसे शेयर शामिल हैं। आइए जानते हैं कि आज 11 नवंबर के कारोबार में इन शेयरों पर क्यों फोकस रहेगा।
