Get App

Stocks in Focus: इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा, रहेगी तेजी हलचल, चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट

सितंबर तिमाही में Tata Motors का प्रॉफिट 11.2% घटकर 3343 करोड़ रुपये रहा, जो पहले 3,764 करोड़ रुपये था। वहीं रेवेन्यू 3.5% घटकर 1,01,450 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो पहले 1,05,129 करोड़ रुपये था। कंपनी का EBITDA 11.7% घटकर 12,159 करोड़ रुपये रहा, जो पहले 13,769 करोड़ रुपये था

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2024 पर 8:33 AM
Stocks in Focus: इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा, रहेगी तेजी हलचल, चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट
शेयर बाजार में पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स में 237.8 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट आई है।

Stocks in Focus: शेयर बाजार में पिछले कारोबारी हफ्ते बीएसई सेंसेक्स में 237.8 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट आई है। इसके अलावा, निफ्टी में 156.15 अंक यानी 0.64 फीसदी की गिरावट देखी गई। हालांकि, अब इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी 11 नवंबर को हाल की कुछ खबरों के चलते कुछ स्टॉक्स में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है। इस लिस्ट में टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, डिविस लैब्स, ओला इलेक्ट्रिक, मेट्रोपोलिस, डीसीएक्स सिस्टम्स और जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स जैसे शेयर शामिल हैं। आइए जानते हैं कि आज 11 नवंबर के कारोबार में इन शेयरों पर क्यों फोकस रहेगा।

11 नवंबर के तिमाही नतीजे

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, श्री सीमेंट, बैंक ऑफ इंडिया, आजाद इंजीनियरिंग, बजाज कंज्यूमर केयर, बलरामपुर चीनी मिल्स, बीईएमएल, कैंपस एक्टिववियर, देवयानी इंटरनेशनल, गॉडफ्रे फिलिप्स, ग्रेफाइट इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, जुबिलेंट फूडवर्क्स, एनएमडीसी, पराग मिल्क फूड्स, एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स, रैमको सीमेंट्स, त्रिवेणी टर्बाइन, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, यूपीएल और ज़ाइडस वेलनेस 11 नवंबर को अपनी सितंबर तिमाही की आय की घोषणा करेंगे।

तिमाही नतीजों के चलते इन शेयरों पर रहेगा फोकस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें