Get App

Stocks in news: खबरों के दम पर इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, इनसे न चूके नजर

यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2021 पर 11:25 AM
Stocks in news: खबरों के दम पर इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, इनसे न चूके नजर

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

CIPLA पर फोकस

भारत में Moderna का कोरोना बूस्टर वैक्सीन लाने की तैयारी है। वैक्सीन के लिए Moderna को 1 अरब डॉलर एडवांस दे सकती है।

AURBINDO PHARMA पर फोकस

कोरोना वैक्सीन UB-612  के फेज 2/3 के ट्रायल की मंजूरी मांगी है। साल के अंत या 2022 के शुरू में इस्तेमाल की मंजूरी संभव है। UB-612  के लिए अमेरिकी कंपनी COVAXX से करार किया है।

IRB INFRA पर फोकस

HDFC MF ने 24.81 लाख शेयर 111 पर खरीदे जबकि Zenith Multi Trading ने 25 लाख शेयर बेचे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें