Get App

शेयर बाजार में आज 18 सितंबर को Torrent Power, Mankind Pharma, VST Industries समेत इन शेयरों पर रखें नजर

बायोकॉन, पंजाब नेशनल बैंक, आरती इंडस्ट्रीज, बलरामपुर चीनी मिल्स, बंधन बैंक, बिरलासॉफ्ट, GNFC, ग्रैन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, LIC हाउसिंग फाइनेंस, RBL बैंक 18 सितंबर को F&O बैन लिस्ट में हैं। दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने VST Industries में 0.6% हिस्सेदारी 439.19 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 18, 2024 पर 8:10 AM
शेयर बाजार में आज 18 सितंबर को Torrent Power, Mankind Pharma, VST Industries समेत इन शेयरों पर रखें नजर
बड़े निवेशों, सौदों, साझेदारियों और फंड रेजिंग प्लान की घोषणा के चलते 18 सितंबर के ट्रेड में कुछ शेयरों की कीमत में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है।

रिकॉर्ड बनाने के सिलसिले को दूसरे दिन जारी रखते हुए 17 सितंबर को बीएसई सेंसेक्स 90.88 अंक चढ़कर 83,079.66 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 34.80 अंक चढ़कर 25,418.55 के नए शिखर पर पहुंच गया। भारती एयरटेल, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली। बड़े निवेशों, सौदों, साझेदारियों और फंड रेजिंग प्लान की घोषणा के चलते 18 सितंबर के ट्रेड में कुछ शेयरों की कीमत में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है। आइए जानते हैं निवेशकों को किन शेयरों पर नजर रखनी चाहिए...

REC

कंपनी ने 2030 तक अपनी रिन्यूएबल एनर्जी लोन बुक को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक तक बढ़ाने के लिए एक नॉन-बाइंडिंग फाइनेंशियल कमिटमेंट किया है। इससे रिन्यूएबल एनर्जी हिस्सेदारी मौजूदा 8% से बढ़कर 2030 तक 30% हो जाएगी, क्योंकि तब तक आरईसी की लोन बुक 10 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।

Torrent Power

सब समाचार

+ और भी पढ़ें