रिकॉर्ड बनाने के सिलसिले को दूसरे दिन जारी रखते हुए 17 सितंबर को बीएसई सेंसेक्स 90.88 अंक चढ़कर 83,079.66 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 34.80 अंक चढ़कर 25,418.55 के नए शिखर पर पहुंच गया। भारती एयरटेल, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली। बड़े निवेशों, सौदों, साझेदारियों और फंड रेजिंग प्लान की घोषणा के चलते 18 सितंबर के ट्रेड में कुछ शेयरों की कीमत में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है। आइए जानते हैं निवेशकों को किन शेयरों पर नजर रखनी चाहिए...
