Get App

मार्केट के अच्छे दिन लौटने के मिलने लगे हैं संकेत, जल्द शुरू होगी रिकवरी

जेफरीज इंडिया के एमडी और रिसर्च हेड महेश नंदुरकर का मानना है कि यह करेक्शन जरूरी था। स्टॉक्स की कीमतें उनके फंडामेंटल्स के मुकाबले काफी आगे निकल गई थीं। निवेशक मार्केट में इस गिरावट को खराब होते फंडामेंटल्स के रूप में देख रहे हैं। लेकिन, स्थिति अब ज्यादा बैलेंस्ड है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 17, 2025 पर 1:02 PM
मार्केट के अच्छे दिन लौटने के मिलने लगे हैं संकेत, जल्द शुरू होगी रिकवरी
स्टॉक्स की वैल्यूएशन अब अट्रैक्टिव लेवल पर आ गई है। इसके अलावा दो दूसरे पॉजिटिव संकेत भी दिख रहे हैं।

कई महीनों तक जारी गिरावट के बाद अब मार्केट का मूड बदलता दिख रहा है। जेफरीज इंडिया के एमडी और रिसर्च हेड महेश नंदुरकर ने यह कहा है। सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में उन्होंने स्टॉक मार्केट्स और करेक्शन के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वैल्यूएशन अब सही लेवल पर आ गई है। इकोनॉमिक फंडामेंटल्स में इम्प्रूवमेंट के शुरुआती संकेत मिल रहे हैं। इसका मतलब यह है कि मार्केट में स्टैबलिटी आने वाली है।

मार्केट में जरूरी था यह करेक्शन

उन्होंने कहा कि यह करेक्शन (Stock Market Correction) जरूरी था। स्टॉक्स की कीमतें उनके फंडामेंटल्स के मुकाबले काफी आगे निकल गई थीं। निवेशक मार्केट में इस गिरावट को खराब होते फंडामेंटल्स के रूप में देख रहे हैं। लेकिन, स्थिति अब ज्यादा बैलेंस्ड है। छोटे-बड़े स्टॉक्स की वैल्यूएशन उनके 10 साल के औसत पर आ गई है। जेफरीज जिन स्टॉक्स को ट्रैक करता है, उनमें से करीब 50 फीसदी की कीमतें उनके एक दशक की औसत वैल्यूएशन से कम चल रही हैं।

फिर से बढ़ने लगा है सरकार का पूंजीगत खर्च

सब समाचार

+ और भी पढ़ें