Get App

Stocks of the day: आज इन शेयरों ने बाजार में मचाया धमाल, ब्रोकेज से जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल

Share market: गुजरात की सरकारी कंपनियों में कारोबार रीस्ट्रक्चरिंग का एलान किया गया है। इस योजना के तहत GSPC और GSPL का गुजरात गैस में मर्जर होगा। OMCs ने ATF की कीमतों में कटौती की है। मेगा मेट्रो में करीब 4.5 फीसदी तक की कटौती हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2024 पर 3:13 PM
Stocks of the day: आज इन शेयरों ने बाजार में मचाया धमाल, ब्रोकेज से जानिए आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल
Brokerage calls : एंटीक ने गुजरात गैस पर Buy कॉल देते हुए इसका टारगेट 690 रुपए प्रति शेयर से बढ़ाकर 726 रुपए कर दिया है

Stocks of the day : आज के कारोबारी सत्र में गुजरात गैस, GSPC और GSPL, RailTel और इंटरग्लोब एविएशन में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। गुजरात गैस 63.45 रुपए यानी 10.45 फीसदी की बढ़त के साथ 671 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 689.95 रुपए रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई भी 689.95 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 36,570,956 शेयर है। जबकि मार्केट कैप 46,135 करोड़ रुपए है।

RailTel भी 8.20 रुपए यानी 1.67 फीसदी की तेजी के साथ 500 रुपए के आसपास नजर आ रहा है। सरकार से नवरत्न स्टेटस मिलने से इस शेयर में तेजी आई है। इसी तरह इंटरग्लोब एविएशन भी फोकस में है। यह स्टॉक 27.20 रुपए यानी 0.56 फीसदी की कमजोरी के साथ 4800 रुपए के आसपास दिख रहा है।

GSPL-गुजरात गैस का मर्जर

गुजरात की सरकारी कंपनियों में कारोबार रीस्ट्रक्चरिंग का एलान किया गया है। इस योजना के तहत GSPC और GSPL का गुजरात गैस में मर्जर होगा। खबर पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि गुजरात गैस में GSPC और GSPL के मर्जर के लिए बनाई गई योजना के तहत GSPC के 305 शेयरों पर गुजरात गैस के 10 शेयर मिलेंगे। वहीं, GSPL के 13 शेयरों पर गुजरात गैस के 10 शेयर मिलेंगे। गुजरात गैस से गैस ट्रांसमिशन कारोबार अलग होगा। गुजरात गैस के 3 शेयर पर GTL का एक शेयर मिलेगा। गैस ट्रांसमिशन बिजनेस की अलग से लिस्टिंग कराई जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें