Stocks of the day : आज के कारोबारी सत्र में गुजरात गैस, GSPC और GSPL, RailTel और इंटरग्लोब एविएशन में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। गुजरात गैस 63.45 रुपए यानी 10.45 फीसदी की बढ़त के साथ 671 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 689.95 रुपए रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई भी 689.95 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 36,570,956 शेयर है। जबकि मार्केट कैप 46,135 करोड़ रुपए है।