Get App

Stocks of the day : आज इन शेयरों पर बाजार की नजर, जानिए क्या है इनमें तेजी-मंदी की वजह

Stocks of the day : हिंद कॉपर में आज अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा है। MSCI ने अदाणी ग्रुप शेयरों पर लगी रोक हटा ली है। अब MSCI से जुड़े फंड अदाणी एनर्जी में खरीदारी कर सकते हैं। आइनॉक्स विंड भी एनएसई पर 7.53 फीसदी की तेजी के साथ 225 रुपए के आसपास दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 13, 2024 पर 11:17 AM
Stocks of the day : आज इन शेयरों पर बाजार की नजर, जानिए क्या है इनमें तेजी-मंदी की वजह
Stocks of the day : MSCI ने अदाणी ग्रुप शेयरों पर लगी रोक हटा ली है। अब MSCI से जुड़े फंड अदाणी एनर्जी में खरीदारी कर सकते हैं। खबर के चलते ये शेयर फिलहाल 11 बजे के आसपास 26.40 रुपए यानी 2.48 फीसदी की तेजी के साथ 1090 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था

Buzzing stocks: बाजार में आज कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है। निफ्टी 24300 के करीब फ्लैट कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में हल्की कमजोरी है।लेकिन मिडकैप और स्मॉल कैप शेयर आज आउटपरफार्म कर रहे हैं। MSCI से फंड्स की ओर से अनुमान से कम खरीदारी की उम्मीद से HDFC बैंक में मुनाफावसूली देखने को मिली है। ये शेयर 2 फीसदी से ज्यादा फिसला। वहीं MSCI की ओर से रोक हटाने से अदाणी ग्रुप शेयरों में तेजी है। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन करीब 4 फीसदी चढ़ा है।

आज हिंद कॉपर (Hind Copper), अदाणी एनर्जी (ADANI ENERGY) और आइनॉक्स विंड (Inox Wind) में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। आइए देखते हैं क्या है इनमें तेजी-मंदी की वजह।

हिंद कॉपर

हिंद कॉपर में आज अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा है। एनएसी पर ये स्टॉक 10.50 अंक यानी 3.47 फीसदी की बढ़त के साथ 315 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 319.50 रुपए और दिन का लो 310.3 रुपए है। इस स्टॉक में पहली तिमाही के अच्छे नतीजों के दम पर तेजी आई है। 30 जून 2024 को खत्म हुई पहली तिमाही में कंपनी की मार्जिन सालाना आधार पर 22.4 फीसदी से बढ़कर 38.2 फीसदी पर रही है। वहीं, आय में सालाना आधार पर 33 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं, मुनाफा सालाना आधार पर 47 करोड़ रुपए से बढ़कर 113.4 करोड़ रुपए पर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें