Buzzing stocks: बाजार में आज कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है। निफ्टी 24300 के करीब फ्लैट कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में हल्की कमजोरी है।लेकिन मिडकैप और स्मॉल कैप शेयर आज आउटपरफार्म कर रहे हैं। MSCI से फंड्स की ओर से अनुमान से कम खरीदारी की उम्मीद से HDFC बैंक में मुनाफावसूली देखने को मिली है। ये शेयर 2 फीसदी से ज्यादा फिसला। वहीं MSCI की ओर से रोक हटाने से अदाणी ग्रुप शेयरों में तेजी है। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन करीब 4 फीसदी चढ़ा है।