Buzzing stocks : ब्याज दरों पर फेड के फैसले से पहले बाजार में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी के कदम 25000 की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं। हालांकि दिग्गजों के मुकाबले मिडकैप-स्मॉलकैप में ज्यादा जोश देखने को मिल रहा है। US में दरें घटने की उम्मीद में मेटल शेयरों में जोश दिख रहा है। निफ्टी मेटल इंडेक्स आज टॉप गेनर है। जिंदल स्टील, सेल, हिंडाल्को में 2 से 3 फीसदी तक की तेजी आई है। आज के कारोबारी सत्र में GAIL, MOIL और अदाणी एनर्जी में एक्शन में अच्छा एक्शन देखने को मिल है।