Get App

Stocks of the day : आज इन शेयरों पर है बाजार का फोकस, जानिए क्या है इनमें तेजी-मंदी का कारण

अच्छे नतीजों के दम पर गेल आज जोश में दिख रहा है। स्टॉक एनएसई पर 7.91 रुपए यानी 3.38 फीसदी की तेजी के साथ 242 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। MOIL में भी पहली तिमाही के नतीजों के दम पर जोरदार तेजी है। 30 जून 2024 के खत्म हुई तिमाही में कंपनी की EBITDA सालाना आधार पर 72 फीसदी बढ़ा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 31, 2024 पर 12:59 PM
Stocks of the day : आज इन शेयरों पर है बाजार का फोकस, जानिए क्या है इनमें तेजी-मंदी का कारण
अदाणी एनर्जी में भी अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा है। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन के QIP को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस QIP में दिग्गज DII और FII शामिल हुए हैं

Buzzing stocks : ब्याज दरों पर फेड के फैसले से पहले बाजार में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी के कदम 25000 की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं। हालांकि दिग्गजों के मुकाबले मिडकैप-स्मॉलकैप में ज्यादा जोश देखने को मिल रहा है। US में दरें घटने की उम्मीद में मेटल शेयरों में जोश दिख रहा है। निफ्टी मेटल इंडेक्स आज टॉप गेनर है। जिंदल स्टील, सेल, हिंडाल्को में 2 से 3 फीसदी तक की तेजी आई है। आज के कारोबारी सत्र में GAIL, MOIL और अदाणी एनर्जी में एक्शन में अच्छा एक्शन देखने को मिल है।

GAIL में एक्शन

अच्छे नतीजों के दम पर गेल आज जोश में दिख रहा है। स्टॉक एनएसई पर 7.91 रुपए यानी 3.38 फीसदी की तेजी के साथ 242 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। 30 जून 2024 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 25 फीसदी बढ़ा है। इस अवधि में कंपनी की आय में भी तिमाही आधार पर 4 फीसदी की ग्रोथ रही है। पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA तिमाही आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 4,528 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, मार्जिन तिमाही आधार पर 11 फीसदी से बढ़कर 13.5 फीसदी पर रही है।

नतीजों के बाद ब्रोकरे भी गेल पर बुलिश हैं। CITI ने गेल को 'Buy'कॉल देते हुए 250 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने पहली तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया। कंपनी का EBITDA अनुमान से 33 फीसदी ज्यादा रहा। गैस ट्रांसमिशन और गैस ट्रेडिंग सेगमेंट में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन के कारण बढ़त मिली है। हालांकि पेट्रोकेमिकल और एलपीजी कारोबार उम्मीद से कमजोर रहे हैं। नेट इनकम 270 करोड़ रुपये रही है। ये पिछले साल की तुलना में 93 फीसदी और तिमाही दर तिमाही आधार 25 फीसदी ज्यादा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें