Get App

Stocks on Broker's Radar: बैंक ऑफ बड़ौदा, फिनिक्स मिल्स और सनटेक रियल्टी पर ब्रोकरेज फर्मों ने खेला दांव

BANK OF BARODA पर सिटी ने खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 245 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि ‘BoB World’ मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रतिबंध से नए ग्राहक अधिग्रहण की गति कुछ हद तक धीमी हो जाएगी। हालांकि 89% पर्सनल लोन डिजिटल रूप से मंजूर किये गये हैं। पर्सनल लोन की डिजिटल सोर्सिंग सालाना 83% की दर से बढ़ रही है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 11, 2023 पर 11:08 AM
Stocks on Broker's Radar: बैंक ऑफ बड़ौदा, फिनिक्स मिल्स और सनटेक रियल्टी पर ब्रोकरेज फर्मों ने खेला दांव
SUNTECK REALTY पर जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 555 रुपये प्रति शेयर तय किया है

बैंक ऑफ बड़ौदा पर RBI ने बड़ा एक्शन लिया है। बैंक के मोबाइल ऐप ‘Bob World’ पर नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगाई है। ऐप की कमियों को दूर करने का आदेश दिया है। 'Bob World’ के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने में कई तरह की खामी की रिपोर्ट मिली है। आरबीआई का कहना है कि ग्राहकों को जोड़ने की प्रक्रिया में पाई गई कमियों को दूर करने के बाद ही इसमें नये ग्राहक जोड़ पायेंगे। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी सफाई में कहा है कि डिजिटल बैंकिंग सेवाओं पर कोई असर नहीं होगा। बैंकिंग के कामकाज प्रभावित नहीं होंगे। बैंक का मोबाइल बैंकिंग ऐप पूरी तरह सुरक्षित है। इस पर सिटी ने हालांकि खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके साथ ही फिनिक्स मिल पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी। जबकि सनटेक रियल्टी पर जेफरीज खरीदारी की कॉल दी है।

सिटी ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 245 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि ‘BoB World’ मोबाइल एप्लिकेशन पर ग्राहक ऑनबोर्डिंग पर प्रतिबंध लगाया गया है। इससे नए ग्राहक अधिग्रहण की गति कुछ हद तक धीमी हो जाएगी। लेकिन 89% पर्सनल लोन (PLs) डिजिटल रूप से मंजूर किये गये हैं। पर्सनल लोन की डिजिटल सोर्सिंग सालाना 83% की दर से बढ़ रही है।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें