बैंक ऑफ बड़ौदा पर RBI ने बड़ा एक्शन लिया है। बैंक के मोबाइल ऐप ‘Bob World’ पर नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगाई है। ऐप की कमियों को दूर करने का आदेश दिया है। 'Bob World’ के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने में कई तरह की खामी की रिपोर्ट मिली है। आरबीआई का कहना है कि ग्राहकों को जोड़ने की प्रक्रिया में पाई गई कमियों को दूर करने के बाद ही इसमें नये ग्राहक जोड़ पायेंगे। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी सफाई में कहा है कि डिजिटल बैंकिंग सेवाओं पर कोई असर नहीं होगा। बैंकिंग के कामकाज प्रभावित नहीं होंगे। बैंक का मोबाइल बैंकिंग ऐप पूरी तरह सुरक्षित है। इस पर सिटी ने हालांकि खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके साथ ही फिनिक्स मिल पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी। जबकि सनटेक रियल्टी पर जेफरीज खरीदारी की कॉल दी है।