Get App

Stocks on Broker's Radar: डीमार्ट, आईसीआईसीआई प्रू, इन्फो एज और एम्फैसिस पर ब्रोकरेज हाउसेज ने लगाया दांव

AVENUE SUPERMARTS (DMART) पर जेफरीज ने होल्ड रेटिंग बरकरार रखी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3,700 रुपये/शेयर से बढ़ाकर 3,850 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि लोअर ग्रॉस मार्जिन और हायर कर्मचारी लागत पर कंपनी का Q2 EBITDA अनुमान से कमजोर रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2023 पर 9:54 AM
Stocks on Broker's Radar: डीमार्ट, आईसीआईसीआई प्रू, इन्फो एज और एम्फैसिस पर ब्रोकरेज हाउसेज ने लगाया दांव
MPHASIS पर नोमुरा ने रिड्यूस रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 2,120 रुपये तय किया है

Stocks on Broker's Radar: ऊंचे बेस के चलते दूसरी तिमाही में डीमार्ट (DMART (AVENUE SUPERMARTS) का मुनाफा 9 परसेंट घटा। हालांकि इस दौरान कंपनी की आय साढ़े 18 परसेंट बढ़ी। ग्रॉस मार्जिन पर दबाव का सिलसिला कायम है। कंपनी की मार्जिन भी घटी। Q2 में कंपनी की ग्रॉस मार्जिन पर दबाव देखने को मिला। जनरल मर्चेंडाइज, अपैरल की कम बिक्री से दबाव नजर आया। इस स्टॉक पर विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने होल्ड रेटिंग दी है। इसके साथ ही आज ICICI PRU, INFO EDGE और MPHASIS के शेयर भी ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आ गये हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर ब्रोकरेजेज कितना दिया टारगेट-

JEFFERIES ON AVENUE SUPERMARTS

जेफरीज ने एवन्यू सुपरमार्ट्स पर होल्ड रेटिंग बरकरार रखी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 3,700 रुपये/शेयर से बढ़ाकर 3,850 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि लोअर ग्रॉस मार्जिन और हायर कर्मचारी लागत पर Q2 EBITDA अनुमान से कम रहा। मर्चेंडाइज और परिधान का मिक्स कमजोर रहा। स्टोर में बढ़ोतरी कम रही लेकिन इसमें आगे बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

CLSA ON ICICI PRU

सीएलएसए ने आईसीआईसीआई प्रू पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 700 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक का APE रन-रेट अक्टूबर 2023 से 1-10% सालाना वृद्धि में तब्दील होना चाहिए। अक्टूबर-फरवरी से गैर-आईसीआईसीआई बैंक चैनल की ग्रोथ सालाना 8-15% रह सकती है। मौजूदा बाजार मूल्य पर कम एपीई और वीएनबी ग्रोथ को पचा लिया गया है।स्टॉक के लिए निगेटिव रिस्क सीमित नजर आ रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें