Stocks on Broker's Radar: ऊंचे बेस के चलते दूसरी तिमाही में डीमार्ट (DMART (AVENUE SUPERMARTS) का मुनाफा 9 परसेंट घटा। हालांकि इस दौरान कंपनी की आय साढ़े 18 परसेंट बढ़ी। ग्रॉस मार्जिन पर दबाव का सिलसिला कायम है। कंपनी की मार्जिन भी घटी। Q2 में कंपनी की ग्रॉस मार्जिन पर दबाव देखने को मिला। जनरल मर्चेंडाइज, अपैरल की कम बिक्री से दबाव नजर आया। इस स्टॉक पर विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने होल्ड रेटिंग दी है। इसके साथ ही आज ICICI PRU, INFO EDGE और MPHASIS के शेयर भी ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आ गये हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर ब्रोकरेजेज कितना दिया टारगेट-
